NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

उमड़-घुमड़ कर आसमान में छाए बादल, लेकिन नहीं हुई जोरदार बारिश

गुडग़ांव, मानसून की तेज बारिश अभी नहीं हो रही है।
रिमझिम बारिश ही पिछले 2 दिनों से चल रही है। मौसम में आए बदलाव से साईबर
सिटीवासियों को भीषण गर्मी से राहत अवश्य मिली है, लेकिन बारिश के बाद
हवा बंद हो जाने से उमस भी बढऩी शुरु हो गई है। लोगों को भारी उमस का
सामना भी करना पड़ रहा है। क्योंकि बिजली की अघोषित कटौती साईबर सिटी के
विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी जारी है। बिजली की यह कटौती बिजली लाईनों
में आए फॉल्ट के कारण बताई जाती है। ऐसे में लोगों को भारी उमस का सामना
करना पड़ रहा है। शुक्रवार को दोपहर बाद आसमान में घुमड़-घुमड़ कर बादल
छा गए। दिन में ही अंधेरे का एहसास लोगों को होने लगा। साईबर सिटीवासियों
को पूरी उम्मीद थी कि बादल गरज के साथ बरसेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
हल्की रिमझिम बारिश ही हुई। हालांकि साईबर सिटी का अधिकतम तापमान 32
डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस बताया गया है। 4-5 दिन पूर्व हुई 2
दिन लगातार बारिश से साईबर सिटीवासियों को जलभराव की समस्याओं का सामना
भी करना पड़ा था। अभी तक भी कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है।
हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि सभी स्थानों पर भरा बारिश का पानी
निकाल दिया गया है, लेकिन यह व्यवस्था स्थायी प्रतीत नहीं होती। इसके लिए
प्रशासन को पूरी स्थायी व्यवस्था करनी होगी।

Comment here