गुडग़ांव,
चैत्र मास के मां दुर्गा के नवरात्र पर वीरवार
को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दूसरे स्वरुप ब्रह्मचारिणी
पूजा-अर्चना
पूरे विधि-विधान के अनुसार अपने घरों में ही की। क्योंकि
मंदिरों को
कोरोना वायरस के चलते बंद किया हुआ है। पुजारी प्रात:
व सायं के समय ही
मंदिरों में आरती करते हैं, लेकिन इस आयोजन में भी
श्रद्धालुओं को जाने
की इजाजत नहीं है। श्रद्धालु अपने ही घरों में मां
दुर्गा के विभिन्न
स्वरुपों की पूजा अर्चना कर हवन-यज्ञ का आयोजन भी कर
रहे हैं। इसी क्रम
में भाजपा शीतला मंडल के अध्यक्ष सीताराम सिंघल ने
मां दुर्गा की
पूजा-अर्चना करते हुए हवन-यज्ञ का आयोजन किया और विश्व
में शांति स्थापित
होने व देशवासियों को स्वस्थ रखने की प्रभू से कामना
भी की। सीताराम
सिंघल का कहना है कि हवन-यज्ञ के माध्यम से जहां माता
की स्तुति हो जाती
है, वहीं वातावरण में व्याप्त वायरस भी समाप्त हो जाते
हैं। उन्होंने सभी
लोगों से आग्रह किया कि नवरात्र में प्रतिदिन अपने
ही घरों में हवन-यज्ञ
अवश्य करें, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को
रोका जा सके। कोरोना
को लेकर जिला प्रशासन ने जो दिशा-निर्देश जारी किए
हैं, उनका सभी को पालन
करना चाहिए। सावधानियां बरतना ही इस वैश्विक संक्रमण
बीमारी से बचाव
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
Comment here