गुडग़ांव, स्मार्टफोन निर्मात्री वनप्लस ने डिजिटल क्षेत्र
में उपभोक्ता कोबेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आधुनिकतम फीचर्स से
लैस 2 नए स्मार्टफोन वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो लॉन्च किए हैं। वनप्लस के
संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पेट लाउ का कहना है कि गो बियॉन्ड
स्पीड की थीम पर इस बार स्मार्टफोन में डिस्प्ले, पॉप अप कैमरा और
प्रोसेसर सहित कई नए फीचर्स दिए गए हैं। महंगे मोबाइल इस्तेमाल करने
वालों की पहुंच के भीतर ही इनकी कीमत रखी गई है। कंपनी ने वर्ष 2014 में
वनप्लस वन से कारोबार शुरू किया था, जो 6 साल के बाद वनप्लस 7 तक पहुंच
गया है। हमेशा उपभोक्ताओं की जरूरत को देखकर फोन डिजाइन किए गए हैं। उनका
मानना है कि उपभोक्ताओं को दोनों उत्पाद पसंद आएंगे।
उपभोक्ताओं की पसंद का ध्यान रखते हुए डिजिटल क्षेत्र में वनप्लस ने किए 2 स्मार्टफोन लॉन्च

Comment here