गुडग़ांव, कोरोना वायरस के कारण देश के अधिकाश क्षेत्रों
में धार्मिक स्थल बंद चल रहे हैं। श्रद्धालु पिछले साढ़े 3 माह से बंद
पड़े धार्मिक स्थलों के खुलने की प्रतीक्षा भी कर रहे हैं। जून माह में
उत्तराखंड के 4 धामों केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमनोत्री की यात्रा
करने के लिए गुडग़ांव जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिवर्ष
जाते रहे हैं, लेकिन इस वर्ष उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप
को देखते हुए आदेश जारी किए हैं कि उत्तराखंड के 4 धामों की यात्रा के
लिए उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को फिलहाल अनुमति
नहीं दी जाएगी, जिसे लेकर धार्मिक आस्था वाले श्रद्धालु बड़े चिंतित नजर
आ रहे हैं। हालांकि उत्तराखंड के इन 4 धामों की यात्रा अनलॉक-2 की घोषणा
के साथ खोल दी गई हैं, लेकिन उत्तराखंड 4 धाम देवस्थानम् बोर्ड के
आदेशानुसार यह यात्रा केवल उत्तराखंड निवासियों के लिए ही फिलहाल शुरु की
गई है। बताया जाता है कि उत्तराखंडवासियों को भी संबंधित धाम की यात्रा
करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। अनुमति जिला प्रशासन ही
देगा। बताया जाता है कि चारों धामों में प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक
ही दर्शन हो सकेंगे। यह व्यवस्था की गई है कि केदारनाथ में एक घंटे में
अधिकतम 80 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। गुडग़ांव के श्रद्धालुओं का कहना
है कि सरकार को उनकी धार्मिक आस्थाओं का ध्यान रखते हुए आवश्यक
दिशा-निर्देश के अनुसार उन्हें भी उत्तराखंड के 4 धामों की यात्रा करने
की अनुमति देनी चाहिए।
Comment here