गुरुग्राम। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला के निदेशक एस नारायण औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्यों व छात्रों के साथ चर्चा की और शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। महाविद्यालय मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने बताया कि निदेशक एस. नारायण के महाविद्यालय पहुंचने पर प्रिंसिपल डा. पुष्पा अंतिल ने उन्हें अंग-वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने महाविद्यालय मेंं व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की। स्टाफ कर्मियों ने भी प्रत्येक विषय को उनके समक्ष रखा। पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय की रूपरेखा व्यक्त की गई। आने वाली चुनौतियों का पटाक्षेप किया गया। अलग अलग विषयों पर चर्चा एवं विचार व्यक्त किए गए। निदेशक ने छात्रों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। मंच संचालन प्रो. डॉ. अंजना नागपाल ने किया। विषयों की प्रस्तुति प्रो. निताशा जून ने की। प्रश्नोत्तरी काल में डॉ राजकुमार शर्मा, पद्मश्री डॉ सुनील डबास सहित अन्य शिक्षक सदस्य मौजूद रहे।