LifestyleNCRNewsTechnologyUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

इको-फ्रेंडली दिवाली मनाने का दिया सन्देश*

गुरुग्राम। केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल और केआईआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दिवाली का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने रंगोली, दीया सजावट, पोस्टर मेकिंग, नृत्य प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ‘कुकिंग विदआउट फायर’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों के अभिभावकों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया और बिना आग के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। शिक्षकों ने बच्चों को संदेश दिया कि वे दिवाली पर पटाखों से दूर रहकर पर्यावरण के अनुकूल “हरित दिवाली” मनाएं। छात्रों को सिखाया गया कि असली खुशी एक-दूसरे के साथ समय बिताने, मिठास बांटने और जरूरतमंदों की मदद करने में है। केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने कहा, “दिवाली हमारे जीवन में सकारात्मकता, प्रेम और एकता का संदेश लेकर आती है। इस पर्व का असली अर्थ केवल दीप जलाना नहीं, बल्कि अपने मन में करुणा और संवेदनशीलता की रोशनी फैलाना है।”