गुडग़ांव, इंटरनेशनल पब्लिशर्स एसोसिएशन (आईपीए) के चुनाव वर्चुअल रुप से किए गए। फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स के अध्यक्ष रमेश मित्तल का कहना है कि संस्था के संयुक्त सचिव प्रणब गुप्ता को कार्यकारी समिति का सदस्य चुना गया है। वह सबसे कम आयु के सदस्य संस्था में बनाए गए हैं। उनका कहना है कि उनके चुने जाने से उनकी प्रतिभा का लाभ संस्था को मिलेगा। प्रणब गुप्ता का कहना है कि उन्होंने व्यवसाय को न केवल धन अर्जित करने के लिए अपितु प्रकाशन के क्षेत्र में अपना स्थान बनाने के लिए किया है। उन्होंने बाय बुक्स इंडिया अपनी लगन और मेहनत से की है, जिसकी साख अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भी बनी हुई है। सामाजिक कार्यों में भी उनकी संस्था का काफी योगदान रहा है। इंटरनेशनल पब्लिशर्स एसोसिएशन के मानद संयुक्त सचिव और प्रिंट्स पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रणव गुप्ता इंटरनेशनल पब्लिशर्स एसोसिएशन (आईपीए) की कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गए हैं। इस साल नवंबर में वर्चुअल चुनाव हुए थे और आईपीए ने एक कांफ्रेस में चुनाव के नतीजों और अन्य निर्णयों की घोषणा की। 31 साल के प्रणव प्रतिष्ठित आईपीए में ईसी सदस्य बनने वाले सबसे कम उम्र के हैं। प्रणव तीसरी पीढ़ी के प्रकाशक हैं इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए, प्रणव ने कहा, “मैं इंटरनेशनल पब्लिशर्स एसोसिएशन में भारतीय प्रकाशन उद्योग का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने साथी एफआईपी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लिए विनम्रतापूर्वक आगे बढ़ाया प्रणव गुप्ता कई प्रकाशन संस्था जैसे फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स, कैपेक्सिल (वाणिज्य मंत्रालय, भारत), भारतीय रिप्रोग्राफिक राइट ऑर्गनाइजेशन (आईआरआरओ), एफ्रो एशियन बुक काउंसिल से संबद्ध हैं। वह महाराज अग्रसेन अस्पताल (भारत) और बालाजी निरोगधाम (नेचुरोपैथी अस्पताल) जैसी कई परोपकारी पहलों का भी हिस्सा हैं।
Comment here