NCRदेशराजनीतिराज्य

आशा वर्कर्स की हड़ताल 19वें दिन भी जारी मिनी सचिवालय पर धरने पर बैठी हैं आशा वर्कर्स आज चंडीगढ़ में करेंगी विधानसभा का घेराव

गुडग़ांव, आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर गत 7 अगस्त
से हड़ताल पर हैं। अपनी मांगों पर सरकार व जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित
करने के लिए प्रतिदिन लघु सचिवालय व खंड स्तर पर धरने प्रदर्शन भी कर रही
हैं। मंगलवार को भी लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहा। आशा वर्कर्स
यूनियन की प्रधान मीरा देवी का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को पूरा
करने के लिए गंभीर नहीं है। आशा वर्कर्स चौबीसों घंटे सरकार की सेवा में
तत्पर रहती है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर उनको सरकार कुछ भी नहीं दे रही
है। सरकार उनको जो दे रही है, वह पर्याप्त नहीं है। प्रदेश सरकार के साथ
उनकी वार्ता भी विफल हो चुकी है। क्योंकि सरकार की नीयत आशा वर्कर्स को
कुछ भी नहीं देने की है। उनका कहना है कि आज प्रदेश की सभी आशा वर्कर्स
चंडीगढ़ में विधानसभा का घेराव करेंगी। आशा वर्कर्स के इस आंदोलन को अन्य
श्रमिक व कर्मचारी संगठन भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। उनका हौंसला अफजाई
करने के लिए ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक व एटक के जिला महासचिव
कामरेड अनिल कुमार, सीटू के एसएल प्रजापति आदि भी पहुंचे और उन्होंने
उनको पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। धरने पर बैठी आशा वर्कर्स अपनी
मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी करती दिखाई दी।

Comment here