गुडग़ांव, प्रदेश सरकार ने गुडग़ांव शहरी व ग्रामीण
क्षेत्रों सहित औद्योगिक क्षेत्रों में भी निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति
उपलब्ध कराने की बात की थी, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है।
क्षेत्रो में बिजली के अघोषित कट लगातार चल रहे हैं। कई-कई घंटे शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। बदलते मौसम ने गर्मी
में लोगों की हालत खराब की हुई है। चाहे हुडा के आवासीय सैक्टर हों, या
फिर सिविल लाईन, ज्योति पार्क, मदनपुरी, सूर्य विहार, देवीलाल कालोनी,
सूरत नगर, राजेंद्रा पार्क, शांति नगर, शक्ति नगर, जैकबपुरा हो , सभी
क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति गड़बडाई हुई है। अघोषित बिजली कट लगाए जा
रहे हैं। दिन में तो लोग किसी तरह से बिना बिजली के काम चला भी लेते हैं,
लेकिन रात्रि में तो और भी बुरा हाल है। इससे जलापूर्ति भी बाधित रहती
है। कई क्षेत्रों में बिजली न आने के कारण लोगों को पेयजल की किल्लत का
भी सामना करना पड़ता है। बिजली निगम के किए हुए दावे भी खोखले ही साबित
हो रहे हैं। यही हाल जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का भी है।
उद्योग विहार, आईएमटी मानेसर, आईडीसी, बिनौला, नरसिंहपुर, खेडक़ीदौला आदि
औद्योगिक क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति नियमित रुप से नहीं हो पा रही
है। बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। बिजली की इस कटौती से उद्योगों
पर भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है। इन औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ी संख्या
में देशी-विदेशी कंपनियां कार्यरत हैं। उद्यमियों के संगठन भी जिला
प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार तक से गुहार लगा चुके हैं कि उद्योगों को
निर्बाध रुप से बिजली उपलब्ध कराई जाए। औद्योगिक क्षेत्र करोड़ों का
राजस्व प्रतिमाह सरकार को देते हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान होता
दिखाई नहीं दे रहा है।
Comment here