गुरुग्राम। आयकर दाताओं को सुविधाएं देने के लिए आयकर विभाग
नया पोर्टल लाने जा रहा है, जिसमें बहुत से बदलाव संभव हैं। इन्हीं बदलाव
के कारण केंद्रीय वित मंत्रालय ने एक जून से 6 जून तक बेवसाईट बंद की हुई
है। यह जानकारी चार्टेड अकाउंटेंट मनोज कुमार वर्मा ने दी है। उनका कहना
है कि नए पोर्टल के बन जाने पर आयकर दाताओं को बहुत सी सुविधाएं मिल
सकेंगी। उनका कहना है कि अनुमान लगाया जा रहा है कि नए पोर्टल में जब कोई
करदाता रिटर्न भरेगा, कुछ दिनों बाद प्राथमिकता के आधार पर उसको रिफंड
प्राप्त हो जाएगा। करदाताओं के सभी पैंडिंग काम एक ही डैसबोर्ड पर देखे
जा सकेंगे। निशुल्क आईटीआर सॉफ्टवेयर उपलब्ध हो सकेगा। नए कॉल सेंटर की
स्थापना करदाताओं की समस्या सुलझाने के लिए लाया जाएगा। उनका कहना है कि
आयकर विभाग एक ऐप भी लॉन्च करेगा। आयकर भरने के कई विकल्प भी लाए जाएंगे,
जिसमें नेट बैकिंग, यूपीआई, केडिट कार्ड, आरटीजीएस, एईएफटी सभी बैंकों
द्वारा भुगतान करने के विकल्प उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
Comment here