गुडग़ांव, आमजन को इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध कराने वाली
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी प्रबंधन ने शरद माथुर की
नियुक्ति कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रुप में की है। कंपनी के
प्रवक्ता का कहना है कि यह नियुक्ति 2 जून से प्रभावी हो गई है। शरद
माथुर को पिछले 23 वर्षों का इस क्षेत्र में सघन अनुभव है। यूनिवर्सल
सोम्पो इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कर्नाटक बैंक, डाबर
इन्वेस्टमेंट और सोम्पो इंश्योरेंस के बीच एक साझा उद्यम है। देश के
विभिन्न 86 शहरों में सोम्पो के कार्यालय भी हैं, जिनके माध्यम से आम
जनता को इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इंडियन बैंक की
प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पद्मजा चुंदरु का कहना है कि शरद माथुर के आ जाने
से कंपनी अपना लक्ष्य उनके अनुभव से पूरा कर सकेगी और इसका लाभ
बीमाधारकों को भी मिलेगा।

https://t.me/s/RejtingTopKazino