गुडग़ांव, मुस्लिम समुदाय का माह-ए-रमजान चल रहा है। कोरोना
वायरस से बचाव के प्रयास को लेकर समुदाय के लोग अपने-अपने घरों में ही
नमाज अता कर रहे हैं। सोहना चौक स्थित जामा मस्जिद के इमाम जान मोहम्मद
का कहना है कि आज मंगलवार को 11वां रोजा होगा। आज सहरी का समय जहां
प्रात: 4 बजकर 9 मिनट होगा, वहीं इफ्तार का समय सायं 7 बजे होगा।
उन्होंने समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि वे लॉकडाउन का पालन करते
हुए अपने घरों में ही नमाज अता करें और समाज के जरुरमंदों का भी ख्याल
करें। रमजान के नियमों का भी पालन करें।

https://t.me/iGaming_live/4872