NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

आज से शुरु शीतला माता मंदिर में श्रद्धालु प्रात: 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर सकेंगे माता के दर्शन

गुडग़ांव, आज शुक्रवार से शीतला माता मंदिर परिसर में
आषाढ़ मेले का शुभारंभ हो जाएगा। शीतला माता के दर्शन करने आने वाले
श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया
है। श्रद्धालु शीतला माता को प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे, यह निर्णय कोरोना
महामारी के प्रकोप को देखते हुए ही लिया गया है। शीतला माता पूजा स्थल
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतपाल शर्मा का कहना है कि श्रद्धालु
प्रतिदिन प्रात: 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक माता के दर्शन कर सकेंगे। इस
दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पूरा
पालन करना होगा। यानि कि जहां उन्हें फेस मास्क लगाना होगा, वहीं उन्हें
सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा। उनका कहना है कि शीतला माता की
मान्यता देश के विभिन्न प्रदेशों में भी बहुत अधिक है। हरियाणा के अलावा
दिल्ली, राजस्थान, यूपी, पंजाब, एमपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि
प्रदेशों से भी श्रद्धालु माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेने आते रहे हैं।
आषाढ़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ सप्ताह के पहले 3 दिन
रविवार, सोमवार व मंगलवार को रहती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी आग्रह
किया है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। मंदिर परिसर के आस-पास
अनावश्यक भीड़ न करें। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया
है। सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद की गई है।

Comment here