NCRअध्यात्मदेशराज्य

आज मनाया जाएगा अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से 12 साल बाद 24 घंटे का सर्वार्थ सिद्धि योग का बन रहा है महासंयोग

गुडग़ांव, 6 मई (निस): आज अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस बार अक्षय तृतीया पर 12 साल बाद 24 घंटे तक सर्वार्थ सिद्धि योग का
महासंयोग बन रहा है। अक्षय तृतीया पर शादियों की धूम रहेगी। जिन परिवारों
में शादियां हैं, उन्होंने बाजारों में खरीददारी भी करनी शुरु की हुई है।
पंडित मुकेश शर्मा का कहना है कि हिंदू पंचांग के बैसाख माह की शुक्ल
पक्ष में अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इसी दिन परशुराम जयंती का आयोजन भी
होता है। उनका कहना है कि इस बार अक्षय तृतीया से पहले द्वितीया तिथि का
लोप है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए अक्षय तृतीया अपार सुख-समृद्धि लाने
वाली होगी। माना जाता है कि सबसे अधिक सोना अक्षय तृतीया को ही खरीदा
जाता है और वाहनों की भी खूब खरीद होती है।
अक्षय तृतीया का यह समय है तय
पंडित जी का कहना है कि आज करीब 12 साल बाद अक्षय तृतीया पर 24 घंटे का
सर्वार्थ सिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है, जिसमें खरीददारी या कोई भी
शुभ कार्य किया जा सकता है। सर्वार्थ सिद्धि योग किसी शुभ कार्य को करने
का शुभ मुहूर्त होता है। उनका कहना है कि इस बार अक्षय तृतीया पर 4 बड़े
ग्रह शुक्र, सूर्य, चंद्रमा व राहू अपने से उच्च राशि में होंगे। ऐसे में
इस अद्भुत संयोग का विशेष फल श्रद्धालुओं को मिलेगा। इस मुहूर्त में
शुक्र अस्त, पंचक, भद्रा आदि पर कोई सोच विचार करने की जरुरत नहीं होती।
विवाह समारोह की रहेगी धूम
पंडित जी का यह भी कहना है कि हालांकि इन दिनों विवाह समारोह का सिलसिला
भले ही बंद हों, लेकिन अक्षय तृतीया पर 2 स्थायी लग्र सिंह और वृश्चिक
मिल रहे हैं। यह दोनों लग्र विवाह समारोह के लिए ज्यादा बेहतर हैं। इस
दिन मुंडन आदि संस्कारों का भी विशेष महत्व है। उनका यह भी कहना है कि
अक्षय तृतीया के दिन किया गया कार्य सत्कर्म का फल अत्याधिक प्राप्त होता
है। इसलिए श्रद्धालुओं को प्रात: स्नान करने के बाद पंच देवों का पूजन कर
घट, छाता, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए। उधर स्वर्णकारों ने भी आभूषण व
सोनें की बिक्री की पूरी व्यवस्था की हुई है। क्योंकि अक्षय तृतीया पर
सोना खरीदने का प्रचलन है।

Comment here