गुडग़ांव, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल क्रेडिट रिस्क फंड का लाभ
उपभोक्ताओं को समय पर दे रही है। यह लाभ एक साल में 8.47 प्रतिशत हुआ है।
आईसीआईसीआई के मनीष बांथिया व अखिल कक्कड़ का कहना है कि वर्ष 2010 की 3
दिसम्बर को क्रेडिट रिस्क फंड शुरु किया गया था। आईसीआईसीआई ने एक वर्ष
में 8.47 का लाभ उपभोक्ताओं को दिया है। उनका कहना है कि प्रूडेंशियल के
क्रेडिट फंड में स्थापना के समय जिस उपभोक्ता ने 10 हजार रुपए का निवेश
किया होगा तो यह राशि 30 अप्रैल 2020 तक 21 हजार 606 रुपए बन गई है। यानी
सालाना 8.53 प्रतिशत का रिटर्न उपभोक्ता को मिला है। जबकि यही राशि इसके
समकक्ष फंडों में 18 हजार 954 रुपए की बनती है। अन्य प्रतिष्ठानों की
तुलना में आईसीआईसीआई उपभोक्ताओं को उनसे अधिक लाभ दे रही है।
Comment here