गुडग़ांव, देश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित की गई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के प्रति क्रिकेट प्रेमियों का
जबरदस्त देखने को मिला। डिजिटल क्षेत्र में कार्यरत अली बाबा डिजिटल
मीडिया एंड एंटरटेनमेंट समूह के यूसी ब्राउजर ने आईपीएल के दौरान
उपभोक्ताओं को क्रिकेट से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई, जिसे करीब 10
करोड़ लोगों ने देखा और पसंद भी किया है। संस्था के प्रवक्ता का कहना है
कि उपभोक्ताओं को लाइव स्कोर्स, न्यूज, वीडियो, फोटो, लाइव कमेंट्रीज आदि
की सेवाएं दी गई हैं। क्रिकेट प्रेमियों को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी
वीरेन्द्र सहवाग और इरफान पठान के विचार भी साझा किए गए। यूसी ब्राउजऱ पर
डेटा ट्रैफिक के अनुसार इस आईपीएल का सबसे लोकप्रिय मैच कोलकाता
नाइटराइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गत 24 मार्च को खेला गया था,
जिसमें आंदे्र रशेल और शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 53 रनों का एक आईपीएल
रिकॉर्ड बनाया। जबकि सबसे चर्चित टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही और विराट
कोहली सबसे लोकप्रिय टीम लीडर साबित हुए। देश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय
खेल है और पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल के प्रति लोगों की रुचि में काफी
वृद्धि हुई है। यूसी ब्राउजर ने यूसी मिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भी
आयोजन किया।
आईपीएल में रही यूसी ब्राउजर की अहम भूमिका 10 करोड़ उपभोक्ताओं ने उठाया आईपीएल मैचों का लाभ

Comment here