FunLifestyleNCRNewsTechnologyUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

आईएएनआर व एसआरएस का 2 दिवसीय सम्मेलन शुरु

गुरुग्राम।अंतर्राष्ट्रीय न्यूरोरेस्टोरेटोलॉजी एसोसिएशन (आईएएनआर) का 2 दिवसीय 17वां वार्षिक सम्मेलन सोसाइटी ऑफ रीजेनरेटिव साइंसेज (एसआरएस) इंडिया के 7वें वार्षिक सम्मेलन के साथ संयुक्त रूप से राजधानी के दक्षिण क्षेत्र स्थित एक आयोजन स्थल पर आयोजित किया गया। जिसमें देश-विदेशों से बड़ी संख्या में चिकित्सक, वैज्ञानिकों तथा रोगी प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जो पुनर्जन्म चिकित्सा व न्यूरोलॉजी में प्रगतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। आईएएनआर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. होंग्युन हुआंग व सोसाइटी ऑफ रीजेनरेटिव साइंसेज के डॉ. अलोक शर्मा का कहना है कि जनजातिय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में वैज्ञानिक नवाचार की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डालते हुए भारतीय शोधकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से दिव्यांगों के लिए सेल थेरपी को आयुष्मान भारत में शामिल करने का अनुरोध करेंगे, सम्मेलन सेलुलर थेरपी का उपयोग करके पुनर्जनन चिकित्सा पर केंद्रित है, जो क्षतिग्रस्त ऊतकों को पुनर्स्थापित करता है और न्यूरोलॉजिकल, ऑर्थोपेडिक तथा अन्य कठिन उपचार वाले विकारों से ग्रस्त रोगियों में कार्यात्मक पुनर्बहाली में सुधार लाता है। भारत में 2.68 करोड़ से अधिक दिव्यांग नागरिकों के साथ, प्रतिनिधियों ने जोर दिया कि ये थेरपी उन रोगियों की जीवन गुणवत्ता में व्यापक सुधार ला सकती हैं जिन्हें पहले असाध्य माना जाता था। न्यूरोलॉजिकल स्थितियों में विश्व स्तर पर सबसे अधिक वैज्ञानिक प्रकाशन भारत से हैं।जिसका लाभ दिव्यांगों को आयुष्मान के माध्यम से मिल सकेगा। उनका कहना है कि इस सममेलन में अमेरिका, चीन, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना, हांगकांग तथा अन्य देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सम्मेलन आज भी जारी रहेगा।