गुडग़ांव, आज बुधवार को वे श्रद्धालु जिन्होंने मां
दुर्गा के व्रत रखे हुए हैं और वे अष्टमी पर कंजिकाओं को भोजन कराकर अपने
व्रतों का समापन करेंगे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते जहां सभी
मंदिर व धार्मिक प्रतिष्ठान बंद किए हुए हैं, वहीं श्रद्धालु भी इस बार
कंजिकाओं को भोजन न कराकर गौमाता के नाम का प्रसाद निकालकर व्रतों का
समापन करेंगे। श्रद्धालुओं का कहना है कि कंजिकाओं की व्यवस्था नहीं हो
पाएगी। क्योकि इससे कोरोना वायरस के लिए बरती जा रही सावधानियां व्यर्थ
हो जाएंगी। इसलिए कंजिकाओं को भोजन नहीं कराया जाएगा। मां दुर्गा से इसके
लिए वे क्षमा याचना कर गायों को प्रसाद खिला देंगे।
Comment here