NCRदेशराज्य

अमेरिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित किए जाने से देशवासियों में रोष

गुडग़ांव, शांति दूत एवं अंहिसा के पुजारी महात्मा गांधी की
अमेरिका में भारतीय दूतावास के सामने लगी प्रतिमा को असामाजिक तत्वों
द्वारा खंडित किए जाने की जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एवं भगवान
श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट ने भत्र्सना
करते हुए कहा है कि यह जो घटना घटित हुई है, सीधे तौर पर यह भारत का
अपमान है। करोड़ों भारतीय नागरिकों ने इस घटना को लेकर गहरा रोष व्याप्त
हो गया है। उनका कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश को आजाद
कराने में विशेष योगदान रहा था। उन्होंने ही अंहिसा का पाठ पूरे विश्व को
पढ़ाया था। उनका कहना है कि भारत और अमेरिका के बड़े घनिष्ठ संबंध हैं,
उसके बाद भी अमेरिका में राष्ट्रपिता की महात्मा गांधी की प्रतिमा को
खंडि़त करना बड़े शर्म की बात है। अमेरिकी सरकार को इन शरारती तत्वों के
खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, जिन्होंने गांधी जी की प्रतिमा को
खंडित किया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो
सके। उन्होंने यह मांग भी की है कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों की
सुरक्षा के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएं।

Comment here