गुडग़ांव, केंद्र सरकार के डिजिटल अभियान को सफल बनाने में
जुटी अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया ने अपने कार्ड धारकों के लिए कई लुभावनी
योजनाएं शुरु की हैं। संस्था के प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार
10 एक्स विद एमैक्स योजना के तहत दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में प्रतिभागी
सभी डीएलएफ शॉपिंग मॉल्स में खरीदारी या खानपान करते हुए 10 एक्स
मेंबरशिप रिवार्ड प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं। प्रतिभागी शॉपिंग मॉल्स
में डीएलएफ साइबर हब गुडग़ांव, डीएलएफ प्रोमेनेड दिल्ली और डीएलएफ मॉल ऑफ
इंडिया नोएडा में इस योजना का लाभ आगाम 26 जुलाई तक उठा सकते हैं। 20
हजार रुपए या इससे अधिक की खरीददारी करने पर संस्था के कार्ड धारकों को
एक ऑडी कार जीतने का मौका भी मिलेगा। इन विजेताओं की घोषणा आगामी नवंबर
माह में की जाएगी।
अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्डधारक 10 एक्स विद एमैक्स योजना का उठा सकेंगे लाभ 26 जुलाई तक


https://t.me/s/officials_pokerdom/3611