गुरुग्राम गुडग़ांव ही नहीं, अपितु अन्य प्रदेशों में
कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ती जा रही है। गुडग़ांव में कोरोना
से हालात बिगडऩे की प्रबल संभावनाएं बनती दिखाई दे रही हैं। गत दिवस भी
कोरोना के सबसे अधिक मामले गुडग़ांव में आए हैं। इन बढ़ते मामलों ने जिला
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कोरोना से
बचाव के लिए और क्या उपाय किए जाएं। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य
विभाग अपनी ओर से वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं जिससे कोरोना को मात दी जा
सके, लेकिन इस सबके बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि
होनी जारी है। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार
सभी आवश्यक सेवाएं भी खोल दी हैं। स्कूलों व कॉलेजों को छोडक़र सभी सेवाएं
निरंतर कार्य कर रही हैं। जब सभी सेवाएं शुरु हो गई हैं और संक्रमितों की
संख्या बढ़ती जा रही है तो ऐसे में कोरोना से कैसे निपटा जाए यह भी एक
चुनौती जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सामने मुंह फाड़े खड़ी है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए शिविरों का आयोजन किया
हुआ है। गत अप्रैल, मई, जून, जुलाई व अगस्त माह के शुरुआती 6 दिनों में
इतने कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं, जितने सितम्बर माह के शुरुआती 6
दिनों में मिल गए हैं। यानि कि एक सितम्बर से 6 सितम्बर तक 1404 कोरोना
संक्रमित मिले हैं। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी इस दौरान
मात्र 708 ही रही और 4 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ दिया। जिला
प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए लोगों के सैंपल भी ले रहा है। कोरोना के
बढ़ते प्रकोप से औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालकों की चिंता भी बढऩी
शुरु हो गई है। उनका मानना है कि कहीं फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति न आ
जाए। बड़ी मुश्किल से उत्पादन पटरी पर आ पाया है। कोरोना के बढ़ते मामलों
से चिंतित नजर आ रहा है। जिला प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण का सामना
करने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने की ठान ली है। पुलिस
प्रशासन ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम
व बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इन
निर्देशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ गुडग़ांव पुलिस कार्यवाही करने
में भी कोई संकोच नहीं करेगी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित होटल,
रेस्टोरेंट, फार्म हाऊस आदि पर भी नजर रखी जाएगी कि वे दिशा-निर्देशों का
पालन कर रहे हैं या नहीं। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी पुलिस की
कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी कर पुलिस अधिकारियों से
दिशा-निर्देशों का पालन कराने का आग्रह भी किया है। सामाजिक दूरी का पालन
कराने के लिए भी गुडग़ांव पुलिस प्रयासरत है। अनलॉक-4 के 7वें दिन शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में लोगों का आवागमन सामान्य ही रहा। शहर की मुख्य
सडक़ों पर वाहन भी बड़ी संख्या में दौड़ते दिखाई दिए। शहर के मुख्य सदर
बाजार में भी अपनी आवश्यकता का सामान खरीदने वाले भी दिखाई दिए। हालांकि
श्राद्ध पक्ष में खाद्य पदार्थों को छोडक़र अन्य घरेलू सामान की खरीददारी
नहीं की जा रही। इसलिए भी बाजारों में ग्राहकों की कमी बनी हुई है।
Comment here