गुरुग्राम। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या
कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की
संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। गुडग़ांव जिले में ही नहीं, अपितु
प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा
रही है। प्रदेश में कोरोना के सामुदायिक फैलाव का खतरा भी पैदा हो गया
है। अनलॉक-3 में प्रथम 3 सप्ताह में गुडग़ांव जिले में कम ही मरीज कोरोना
के आए थे, लेकिन आखिरी सप्ताह में कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि
होनी शुरु हो गई थी। 31 अगस्त तक मरीजों की संख्या 11 हजार 917 हो गई थी,
जबकि 10 हजार 790 मरीज स्वस्थ भी हो गए थे। मौंत का आंकड़ा भी प्रदेश में
बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अनलॉक-4 पहली सितम्बर से शुरु हो चुका है।
स्वास्थ्य विभाग ने अब कोरोना की जांच व्यापक स्तर पर कराने का मन बना
लिया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि कोरोना से निपटने के लिए पूरा
प्रयास किया जा रहा है। विभाग का पूरा ध्यान अब कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग पर
होगा। जिलों में सामने आने वाले संक्रमित मरीजों के संपर्क में कितने लोग
आ चुके हैं, उन पर काम किया जाएगा। अभी तक प्रदेश में 75 हजार से अधिक
लोग मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग मृत्यु
दर पर नियंत्रण पाने के विभिन्न प्रयासों में जुटा हुआ है। मरने वालों का
आंकड़ा करीब एक माह के दौरान ही अधिक हुआ है। जानकारों का कहना है कि
कोरोना से मृत्यु दर हरियाणा में 1.82 है। जबकि पड़ौसी प्रदेश दिल्ली व
पंजाब में यह दर 2.60 प्रतिशत है। जानकारों का यह भी कहना है कि प्रदेश
में ऑक्सीजन की सुविधा के साथ आइसोलेशन बैड बढ़ाने की जरुरत है। हालात बद
से बदतर न हो जाएं, ��ो। अकाल मृत्यु वालों, यानि कि वाहन दुर्घटना, सांप के काटने
से, विषैले पदार्थ के सेवन से या किसी भी अन्य पदार्थ से जिसकी मृत्यु
हुई हो, उसका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि में किया जाना चाहिए।
Comment here