गुरूग्राम,, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या जिला प्रशासन के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की
संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी प्रभावित होती दिखाई दे रही है। उधर लोग लापरवाही करने में भी
किसी प्रकार की कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया, वे घूमने के लिए शहर से बाहर चले गए। ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने केस भी दर्ज कराएं हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि यदि इस प्रकार की लापरवाही बढ़ती ही गई तो कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन को और अधिक सख्ती करनी पड़ेगी। लोगों को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करना चाहिए, न कि उनकी परेशानी बढ़ाएं। पिछले 20 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होनी शुरु हुई है। अब ये वृद्धि दोगुणी से भी अधिक पहुंच चुकी है। जिले में नए कोरेाना मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों की संख्या में कोई विशेष अंतर नहीं आया है। अपितु ऐसे मरीजों की संख्या कम ही देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच जारी रखी हुई है। विभिन्न क्षेत्रों में विशेषकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना जांच की जा रही है। जिला जेल में भी करीब 3 दर्जन कैदी कोरेाना संक्रमित बताए जा रहे हैं। इसी प्रकार मानेसर स्थित एनएसजी प्रशिक्षण केंद्र में भी जवानों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। यही नहीं गुडग़ांव के राज्य शैक्षणिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में कार्यरत करीब आधा दर्जन कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अनलॉक-4 के तीसरे
दिन जहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन में वृद्धि देखी गई, वहीं शहर के बाजारों, शॉपिंग मॉल्स आदि में भी लोगों की संख्या बढऩी
शुरु हो गई है। शॉपिंग मॉल्स में तो स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन होता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित
बाजारों में सामाजिक दूरी की लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं। दुकानदार भी दिशा-निर्देशों के प्रति गंभीर नहीं है। शहर में अब यातायात पूरी तरह से
चल रहा है। शहर के मुख्य चौराहों पर वाहनों की कतारें देखने को फिर से मिलनी शुरु हो गई हैं।
Comment here