रुग्राम, प्रदेश व गुडग़ांव जिले में बढ़ रहे कोरोना
संक्रमितों के मामलों से हर वर्ग परेशान है। स्वास्थ्य विभाग व जिला
प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास मे जुटा है, लेकिन कोरोना
पीडि़तों की संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है। गुडग़ांव जिला जेल में भी
कोरोना संक्रमित मिले बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जेल में 18
कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनकी संख्या अब 34 तक हो गई है। शहरी क्षेत्र
में कोरोना संक्रमण का अधिक जोर देखने को मिल रहा है, लेकिन साथ ग्रामीण
क्षेत्र भी अछूते नहीं रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिला जेल
में कैदियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। उसके बाद ही रिपोर्ट आने पर 18
कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन कैदियों को सैक्टर 9 स्थित राजकीय
महाविद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। गुडग़ांव
में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार को पार कर चुकी है। सबसे अच्छी बात
यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीज भी 11 हजार से ऊपर ही हैं। अधिकांश मरीज
होम आइसोलेशन में ही उपचार करा रहे हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में
कोरोना जांच शिविरों का आयोजन चल रहा है। रविवार को भी सैक्टर 31, शिवाजी
नगर, ओम नगर, जिले के झांझरोला, फर्रुखनगर, भौडाकला, भौंडसी, नाथूपुर,
तिगरा, शहरी क्षेत्र शीतला कालोनी, राजीव नगर, सूरत नगर, मौलाहेड़ा आदि
क्षेत्रों में कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग
का मानना है कि जितने अधिक कोरोना टेस्ट होंगे, उनमें से कोरोना पॉजिटिव
की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। अनलॉक-4 के छठे
दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां आवागमन सामान्य दिखाई दिया, वहीं
रविवार होने के कारण भी शहर की सडक़ों पर यातायात सामान्य ही रहा। रविवार
को औद्योगिक क्षेत्रों में अवकाश होने के कारण शहर के मुख्य सदर बाजार
में अपनी जरुरत का सामान खरीदने के लिए श्रमिक अपने परिजनों के साथ बड़ी
संख्या में दिखाई दिए। सदर बाजार में अब लॉकडाउन से पूर्व का माहौल बनता
देखा जा रहा है। सामाजिक दूरी का कोई भी ध्यान नहीं रख रहा है। बाजार में
फेस मास्क लगाए लोग अवश्य मिल जाएंगे, लेकिन सामाजिक दूरी का पालन करते
कम ही मिलेंगे। जबकि जिला प्रशासन लोगों से बार-बार आग्रह कर रहा है कि
कोरोना से बचाव के लिए वे सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें, लेकिन
लापरवाह लोग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। फेस मास्क न लगाने वालों
पर भी जिला प्रशासन जुर्माना लगा रहा है। फेस मास्क न लगाने के कारण
प्रदेशवासी करोड़ों के जुर्माने का भुगतान कर चुके हैं, लेकिन लापरवाह
लोग अभी भी इसके प्रति सजग दिखाई नहीं दे रहे हैं।
Comment here