NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

अनलॉक-3 का 18वां दिन कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की नई सूची की जारी, जिले में होंगे अब 7 कंटेनमेंट जोन औद्योगिक इकाईयों में उत्पादन ने पकड़ ली है गति मंगलवार को सदर बाजार में खरीददारी करने पहुंचे लोग फेस मास्क का इस्तेमाल नहीं करते दिखाई दिए लोग

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना महामारी का प्रकोप अब साईबर
सिटी मे कम होता जा रहा है। यह सब जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की
कार्यकुशलता से ही संभव हो पाया है। जिलेवासियों के लिए राहत की बात यह
है कि जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 100 से कम ही आ
रही है, वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में प्रतिदिन लगातार
इजाफा होता जा रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की नई
सूची जारी की है। अब जिले में 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। अब 14 दिनों
के लिए ही कंटेनमेंट जोन होंगे। प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट के मामलें
में गुडग़ांव के स्तर में काफी सुधार हुआ है। हरियाणा मे सबसे अधिक मरीजों
के ठीक होने का श्रेय भी गुडग़ांव को ही जाता है। उधर कोरोना के जो मरीज
अस्पतालों में या होम क्वारंटीन हैं उनकी संख्या भी सीमित ही रह गई है और
उनको भी तेजी से स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। अति गंभीर मरीजों के लिए
प्लाज्मा बैंक की स्थापना भी कर दी गई है। हालांकि जिला प्रशासन लोगों से
आग्रह कर रहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसका प्रकोप कम अवश्य
हुआ है। इसलिए कोरोना से बचाव जरुरी है। उधर शहर के औद्योगिक क्षेत्रों
स्थित इकाईयों में उत्पादन ने गति पकड़ ली है। इकाईयों में सामाजिक दूरी
व फेस मास्क पालन किया जा रहा है। प्रतिष्ठानों में प्रवेश करने से पूर्व
श्रमिकों का तापमान मापा जा रहा है और सैनिटाइज किया जा रहा है। वाहन
निर्मात्री मारुति सुजूकी के दोनों प्लांटों व दोपहिया वाहन निर्मात्री
हीरो मोटोकॉर्प में भी उत्पादन तेजी से हो रहा है। इन प्रतिष्ठानों से
जुड़े ज्वाईंट वैंचर्स में भी उत्पादन ने गति पकड़ ली है। जानकारों का
मानना है कि आने वाले समय में उत्पादन और अधिक गति पकड़ेगा, जिससे आर्थिक
व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। अनलॉक-3 के 18वें दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों
में आवागमन सामान्य दिखाई दिया। मंगलवार को शहर के मुख्य सदर बाजार सहित
अन्य बाजारों में लोगों ने आवश्यक सामग्री की खरीददारी की। बाजार में
लोगों की भीड़ बढऩे से दुकानदारों के चेहरों पर खुशी झलकती साफ दिखाई
देने लगी है। हालांकि अब भी कुछ लापरवाह लोग फेस मास्क लगाने व सामाजिक
दूरी का पालन करते दिखाई नहीं दे रहे हैं।

Comment here