गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से
प्रदेशवासियों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन प्रयासरत है।
3 चरण के लॉकडाउन के बाद 2 माह का अनलॉक भी प्रदेश सरकार ने कोरोना से
बचाव के लिए लागू किया। हालांकि अनलॉक-1 व 2 में कुछ आवश्यक सेवाओं को
छोडक़र अधिकांश सेवाओं को जारी रखने के आदेश दे दिए थे, ताकि कोरेा के
कारण प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था में कुछ सुधार आ सके। प्रदेश
सरकार व जिला प्रशासन के इन निर्णयों से जिले की आर्थिक व्यवस्था भी पटरी
पर आती दिखाई देनी शुरु हो गई है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ
प्रदेश सरकार ने पहली अगस्त से अनलॉक-3 की भी घोषणा कर दी है। अनलॉक-3
में रात्रि में लगाए जाने वाला कफ्र्यू पूरी तरह से उठा लिया गया है। जिम
खोलने पर भी सहमति प्रदेश सरकार ने व्यक्त की है। आगामी 5 अगस्त से जिले
में स्थित जिम भी खोल दिए जाएंगे। हालांकि प्रदेश सरकार ने आवश्यक
दिशा-निर्देशों सामाजिक दूरी आदि का पालन करने के आदेश जिम संचालकों को
दिए हैं। शिक्षण संस्थाएं अनलॉक-3 के दौरान भी बंद रहेंगी। इसी प्रकार
मेट्रो सेवाएं भी बाधित रखने का फिलहाल निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार
अनलॉक-3 में और क्या रियायत देगी। शनिवार को अनलॉक-3 के पहले दिन ही
शहरवासियों में चर्चा बनी रही। लोग पूरे दिन इंतजार करते रहे कि जिला
प्रशासन और क्या राहत देने के आदेश जारी करता है, लेकिन स्थिति स्पष्ट
नहीं हो सकी है। योग संस्थानों और जिम को तो खोलने की अनुमति मिल गई है,
लेकिन धार्मिक स्थलों को खोले जाने के अभी कोई दिशा-निर्देश जिला प्रशासन
की ओर से नहीं आए हैं। शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही
बकरीद की नमाज अता की। हालांकि शहरवासी भी अब मांग करने लगे हैं कि जब
शॉपिंग मॉल्स, जिम व विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों को खोला जा सकता है तो
धार्मिक स्थलों को खोलने पर पाबंदियां क्यो हैं। लेकिन इस पर अंतिम
निर्णय तो प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को लोगों के स्वास्थ्य को देखते
हुए लेना होगा। उधर कोरोना के मामलों में दिन-प्रतिदिन कमी आती जा रही है
और कोरोना पीडि़तों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला
प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटा दी है। अब पूरे जिले में केवल
72 कंटेनमेंट जोन ही रह गए हैं। इन जोन की जिम्मेदारियां भी अधिकारियों
को सौंपी गई हैं और उन्हें आदेश भी दिए गए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन में
बेवजह आवागमन को प्रतिबंधित रखें, ताकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोका
जा सके। अनलॉक-3 के पहले दिन शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में
आवागमन सामान्य ही रहा। बकरीद होने के कारण शहर के मुख्य सदर बाजार व
अन्य क्षेत्रों में भी लोगों की उपस्थिति अच्छी-खासी देखी गई। उधर
रक्षाबंधन पर लोग खरीददारी करते दिखाई दिए।
Comment here