NCRदेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

अनलॉक-2 का 30वां दिन कोरेाना संक्रमितों का ग्राफ गिरता जा रहा है दिन-प्रतिदिन कोरोना की रोकथाम में प्रशासन है जुटा कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में हो रही है वृद्धि अनलॉक-3 में धार्मिक स्थल खुलेंगे या नहीं बना हुआ है संशय

गुडग़ांव, कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन
गुडग़ांव जिले में गिरता ही जा रहा है, जोकि जिले के लिए बड़े ही शुभ
संकेत हैं। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में भी
दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती देखी जा रही है। अब ऐसा लगने लगा है कि आने
वाले कुछ ही दिनों में गुडग़ांव जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा।
जिला प्रशासन इस सबके लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। जिले में कोरोना की
जांच कराने वालों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंंच चुकी है। जिला प्रशासन
का मानना है कि जितने ज्यादा लोगों के कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे, उनसे
कोरोना संक्रमितों की जानकारी मिल सकेगी और कोरोना को नियंत्रित किया जा
सकेगा। जिला प्रशासन ने अगस्त माह में भी कोरोना जांच शिविरों का आयोजन
करने का निर्णय लिया है, ताकि कोरोना संक्रमितों की पहचान हो सके और उनको
समय पर उपचार दिया जा सके। जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन के प्रति भी बड़ा
गंभीर होता दिखाई दे रहा है। इन कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन किसी भी
तरह की रियायत देने के मूड में नहीं दिख रहा है। जिला प्रशासन ने कोरोना
संक्रमितों के उपचार के लिए प्लाज्मा की सुविधा भी गुडग़ांव में ही उपलब्ध
कराने की व्यवस्था कर ली है। अब कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा के
लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जिला प्रशासन ने उन व्यक्तियों से भी
अपील की है कि जो पहले कोरोना ग्रस्त थे और अब वे स्वस्थ हो चुके हैं तो
उन्हें प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए, ताकि गंभीर रुप से कोरोना पीडि़तों को
इसका लाभ मिल सके। केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की घोषणा भी कर दी है, जिसमें
मेट्रो व शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने के ही आदेश दिए गए हैं। जिम खोलने
की अनुमति केंद्र सरकार ने आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने के साथ दी
है। जिम आगामी 5 अगस्त से खुल जाएंगे, लेकिन अभी तक गुडग़ांव जिले में
धार्मिक स्थलों को खोलने का रास्ता साफ नहीं हो सका है। प्रदेश सरकार व
जिला प्रशासन ने 31 जुलाई तक धार्मिक स्थल बंद रखने के आदेश दिए हुए हैं।
एक अगस्त से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे या नहीं इस पर अभी भी असमंजस की
स्थिति बनी हुई है। हालांकि धार्मिक संस्थाएं चाहती हैं कि अभी धार्मिक
स्थल न खुलें तो बेहतर ही है। क्योंकि अगस्त माह में ही श्रीकृष्ण
जन्माष्टमी का पर्वज् भी आने वाला है। जिसमें हजारों की संख्या में
श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों आदि में दर्शनों के लिए जाते हैं। ऐसे में
सामाजिक दूरी का पालन करना मंदिर कमेटियों के लिए बडा़ ही मुश्किल हो
जाएगा। अब यह निर्णय तो प्रदेश सरकार को ही लेना है कि धार्मिक स्थल खोले
जाएं या नहीं। अनलॉक-2 के 30वें दिन शहर के मुख्य सदर बाजार शॉपिंग मॉल्स
आदि में भी खरीददारों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दी है। बकरीद व
रक्षाबंधन के पर्व पर लोग खरीददारी करने के लिए पहुंच भी रहे हैं, लेकिन
इनकी संख्या गत वर्ष की अपेक्षा कम ही दिखाई दे रही है। आवागमन शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में सामान्य ही रहा।

Comment here