NCRदेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

अनलॉक-2 का 28वां दिन औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उत्पादन ने पकड़ ली है रफ्तार कुशल कामगारों की कमी खल रही है उद्यमियों को निर्माण कार्य भी अटकते जा रहे हैं प्रवासी श्रमिकों की कमी के कारण दुकानदारी भी हो रही है प्रभावित

गुडग़ांव, कोरोना महामारी का प्रकोप गुडग़ांव जिले में
धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, जिससे अब ये लगने लगा है कि जिले में
लॉकडाउन के दौरान पटरी से उतरी आर्थिक प्रगति अब समुचित राह पकड़ लेगी।
हालांकि अधिकांश उद्योगों में उत्पादन शुरु हो चुका है और यह उत्पादन
धीरे-धीरे तेजी भी पकड़ता जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान अपने गृह प्रदेश
गए प्रवासी श्रमिकों का गुडग़ांव वापिस लौटना भी शुरु हो गया है। औद्योगिक
प्रतिष्ठानो में चल रही श्रमिकों की कमी पूरी होती दिखाई दे रही है। इससे
आभास होने लगा है कि जिले की आर्थिक व्यवस्था शीघ्र ही पटरी पर आने के
लिए अग्रसर है, लेकिन कुछ बड़े प्रौजेक्ट में अभी भी श्रम शक्ति यानि कि
श्रमिकों की कमी बनी हुई है। दिल्ली-गुडग़ांव हाइवे पर शंकर चौक के पास यू
टर्न फ्लाईओवर का निर्माण श्रमिकों की कमी के कारण खिंचता जा रहा है।
बताया जाता है कि यह प्रौजेक्ट श्रमिकों की कमी को लेकर जूझ रहा है।
इसलिए निर्माण कार्य पूरी रफ्तार नहीं पकड़ सका है। प्रौजेक्ट का संचालन
कर रहे संचालकों का कहना है कि श्रमिकों की व्यवस्था करने में वे जुटे
हैं और इस प्रौजेक्ट को सितम्बर माह तक पूरा भी कर लेंगे। कुछ औद्योगिक
प्रतिष्ठानों के संचालक कुशल कामगारों को अधिक वेतन व पदोन्नति का
प्रलोभन देकर अपने यहां नियुक्त करने के प्रयास में भी जुटे हैं। हर कोई
चाहता है कि उनके पास कुशल कामगारों की एक बड़ी टीम हो। हालांकि मारुति
सुजूकी, हीरो मोटोकॉर्प, होण्डा मोटर्स के प्लांटों में उत्पादन तेजी से
बढ़ रहा है। इन प्रतिष्ठानों को कलपुर्जों की आपूर्ति करने वाले ज्वाईंट
वैंचर्स में भी उत्पादन तेजी से हो रहा है, लेकिन ये प्रतिष्ठान भी कुशल
कामगारों की कमी का दंश झेलते दिखाई दे रहे हैं। उधर दोपहिया वाहनों की
मांग भी कोरोना संक्रमण के कारण बढ़ती दिखाई दे रही है। अनलॉक-2 के 28वें
दिन भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन सामान्य ही दिखाई दिया।
शहरवासी अपनी जरुरत का सामान बाजारों से खरीदते भी दिखाई दिए हैं।
दुकानदारों का कहना है कि त्यौहारों के इस सीजन में उनकी कोई विशेष
बिक्री नहीं हो पा रही है। यह सब कोरोना के प्रभाव के कारण ही हो रहा है।

Comment here