NCRदेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

अनलॉक-2 का 20वां दिन बिना लक्षण वाले मरीजों से परेशान है प्रशासन इस प्रकार के मरीज हैं दूसरों के लिए एक बड़ा खतरा निशुल्क कोरोना जांच शिविरों का आयोजन में प्रशासन रखेगा जारी डायबिटीज व हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए कोरोना है सबसे बड़ा घातक

गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी गुडग़ांव जिले का पीछा
छोड़ती नजर नहीं आ रही है। सोमवार को भी जिले में 109 कोरोना पॉजिटिव पाए
गए, जबकि 90 कोरोना पीडि़त स्वस्थ हुए हैं। प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत
की बात रही कि सोमवार को किसी भी कोरोना पीडि़त ने दम नहीं तोड़ा है।
हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से जिलेवासियों
को बचाने में जुटा है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन निशुल्क कोरोना जांच भी
की जा रही है, ताकि कोरोना के प्रकोप को कम किया जा सके। बिना लक्षण वाले
मरीजों ने प्रशासन की परेशानी को बढ़ाकर रख दिया है। जिला स्वास्थ्य
विभाग द्वारा जो निशुल्क कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है,
उनमें ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण बहुत ही कम
हैं, लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। बिना लक्षण वाले मरीज
दूसरे लोगों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का
कहना है कि कोरोना के जो भी रोगी अब आ रहे हैं वे बिना कोरोना के लक्षण
के ही दिखाई दे रहे हैं। ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी
जा रही है और जो लोग ऐसे मरीजों के संपर्क में आए हैं, उनकी भी कोरोना
जांच की जा रही है, ताकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके। कोरोना
के जो शिविर लगाए जा रहे हैं वे आम आदमी के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध हो
रहे हैं। उधर लोगों की इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए प्रदेश के आयुष
विभाग द्वारा भी आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है, ताकि लोग
कोरोना के प्रकोप से बच सकें। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में
भी वृद्धि हो रही है, जोकि बड़ी राहत की बात है। कोरोना के साथ-साथ अब
मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया के प्रति भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ
दिखाई दे रहा है। सफाई व्यवस्था पर भी विभाग पूरी नजर रखे हुए है।
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जिस प्रकार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं
इसके लिए निशुल्क कोरोना शिविरों को आगे भी जारी रखा जाए, ताकि कोरोना से
पीडि़तों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिलती रहे और समय पर उनका उपचार
भी होता रहे। डायबिटीज व हाइपरटेंशन के रोगियों को भी स्वास्थ्य विभाग
कोरोना से बचने की सलाह दे रहा है। क्योंकि कोरोना पीडि़तों में डायबिटीज
व हाइपरटेंशन वालों की संख्या अधिक मिल रही है। यानि कि कोई न कोई मरीज
किसी बड़ी बीमारी से पूर्व से ही ग्रसित था। अनलॉक-2 के 20वें दिन भी शहर
के विभिन्न क्षेत्रों में जहां यातायात सामान्य दिखाई दिया, वहीं शहर के
मुख्य बाजारों में खरीददारी भी अपनी आवश्यकता का सामान खरीदते हुए दिखाई
दे रहे हैं। हालांकि शहर के मुख्य सदर बाजार व आस-पास के क्षेत्रों स्थित
बाजारों में भी ग्राहकों की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है। दुकानदारों
का कहना है कि उन्हें दुकान का खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है।
आर्थिक मंदी का असर दुकानदारों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है।

Comment here