NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

अनलॉक-2 का 13वां दिन टीबी के मरीजों के प्रति जिला प्रशासन है पूरी तरह से सजग इन मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की दी है हिदायत उद्योगों में उत्पादन ने पकड़ ली है रफ्तार मारुति सुजूकी के दोनों प्लांटों में पूरी गति से हो रहा है उत्पादन प्रशासन के दिशा-निर्देेशों का हो रहा है पालन

गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी से जिलेवासी व
उद्योग-धंधे भी उबरने शुरु हो गए हैं। हालांकि कोरोना को जिला प्रशासन ने
काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है। जितने मरीज कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं,
उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ भी हो रहे हैं। प्रशासन व जिलेवासियों
के लिए यह बड़ी ही राहत भरी खबर है। जिला प्रशासन अपनी ओर से कोरोना को
नियंत्रित करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाह रहा है। जिला
स्वास्थ्य विभाग ने टीबी (क्षय रोग) के रोग के मरीजों को अतिरिक्त
सावधानी बरतने पर भी बल दिया है। यदि थोड़ी सी भी ऐसे मरीजों के उपचार
में लापरवाही आ गई तो उन्हें बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रशासन का भी कहना है कि टीबी के मरीजों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता
सामान्य व्यक्ति की तुलना में काफी कम हो जाती है। उन्हें कोरोना के
प्रकोप से बचाने के लिए उनके खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा। ऐसे मरीज
अपनी नियमित रुप से दवाई लेते रहें। यदि कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो
तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। पौष्टिक व संतुलित आहार ही लें तथा स्वच्छता
का भी विशेष ध्यान रखें। प्रशासन का मानना है कि यदि आवश्यक हुआ तो ऐसे
मरीजों की भी कोरोना जांच की जा सकती है। उधर औद्योगिक क्षेत्रों में भी
उत्पादन का पहिया तेजी से घूमना शुरु हो गया है। गुडग़ांव व आईएमटी मानेसर
में वाहन निर्मात्री मारुति सुजूकी के 2 प्लांट हैं, जिनमें उत्पादन ने
पूरी गति पकड़ ली है। गुडग़ांव प्लांट की मारुति कामगार यूनियन के महासचिव
कुलदीप जांघू का कहना है कि दोनों प्लांटों की दोनों शिफ्टों में एक
पखवाड़े से उत्पादन चल रहा है तथा करीब 2700 वाहनों का उत्पादन हो रहा
है। उत्पादन ने पूरी गति पकड़ ली है। उनका कहना है कि मारुति के वाहनों
के लिए एडवांस बुकिंग भी जारी है। जांघू ने बताया कि गुडग़ांव प्लांट में
चल रही दोनों पारियों के समय में भी कुछ बदलाव किया गया है, ताकि
कर्मचारियों को रात्रि में अपने घर पहुंचने में किसी प्रकार की समस्याओं
का सामना न करना पड़े। इन बदलाव में कंपनी प्रबंधन ने कई सुधार भी किए
हैं। कर्मचारियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग गेटों की व्यवस्था की गई
है। कंपनी प्रबंधन ने कोरोना के प्रकोप से अपने कर्मचारियों की सुरक्षा
के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हुए हैं। पूरे प्लांट को नियमित रुप से
सैनिटाइज कराया जा रहा है। कर्मचारियों को भी सैनिटाइज करने की पूरी
व्यवस्था है। प्लांट स्थित रेस्ट एरिया व कैंटीन में भी सामाजिक दूरी का
पूरा पालन कराया जा रहा है। उधर अनलॉक-2 के 13वें दिन शहर के विभिन्न
क्षेत्रों में आवागमन सामान्य ही दिखाई दिया। आवश्यक कार्यों से ही लोग
सडक़ों पर निकले दिखाई दे रहे हैं। बाजारों में भी लोग खरीददारी करने के
लिए पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन
करने के लिए जागरुक कर रहा है।

Comment here