NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थाराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

अनलॉक-2 का छठा दिन जिला प्रशासन के प्रयासों से ही कोरोना पीडि़तों की संख्या में आई है कमी जिलेवासियों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं करना चाहता है प्रशासन कोरोना की जांच का सिलसिला है जारी शहरवासियों से सीख लिया है अब कोरोना के साथ जीना, कर रहे हैं दिशा-निर्देशों का पालन

गुडग़ांव, जिला प्रशासन पूरी कर्तव्यनिष्ठा व पूरे
चाक-चौबंद तरीके से कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में लगा है। प्रशासन
ने शहरी क्षेत्र में 8 हाई रिस्क जोन बनाए हुए हैं और उनमें कोरोना
पीडि़तों पर पूरी नजर रखी जा रही है। इसी का परिणाम है कि जिले में
दिन-प्रतिदिन कोरोना पीडि़तों की संख्या कम होती जा रही है और कोरोना से
स्वस्थ होने वालों की संख्या में संतोषजनक वृद्धि हो रही है। जिला
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना की जांच
करने के लिए शिविरों का आयोजन भी शुरु किया हुआ है। ये शिविर आगामी 14
जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। बड़ी संख्या में शहरवासी इन शिविरों में
जांच के लिए पहुंच रहे हैं और क्षेत्र के निगम पार्षद भी इन शिविरों के
आयोजन में पूरा सहयोग करते दिखाई दे रहे हैं। जिला प्रशासन जिलेवासियों
के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना चाहता। जिले की
आर्थिक प्रगति के लिए जिला प्रशासन ने कुछ सेवाओं को छोडक़र अधिकांश
सेवाओं को खोल दिया है। जहां उद्योग धंधे फिर से चलने शुरु हो गए हैं,
वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भी तेज गति पकड़ ली है। हालांकि कुछ
क्षेत्रों में अभी भी प्रवासी श्रमिकों की कमी खल रही है, लेकिन
प्रतिष्ठानों के संचालक इनकी कमी को नजरअंदाज करते हुए आर्थिक प्रगति की
ओर अग्रसर होते दिखाई दे रहे हैं। अनलॉक-2 के छठे दिन शहर के विभिन्न
क्षेत्रों में वाहनों का आवागमन सुचारु रुप से होता दिखाई दे रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए शहरवासियों ने कोरोना के साथ ही जीना सीख लिया है
और वे अब फेस मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि कुछ क्षेत्रों में अभी भी कुछ लापरवाह लोग इन दिशा-निर्देशों का
पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों से जिला प्रशासन ने सख्ती से निपटना
शुरु कर दिया है। बड़ी संख्या में उनके चालान काटे जा रहे हैं।

Comment here