गुडग़ांव, जिला प्रशासन के सतत प्रयासों से कोरोना के
संभावित मरीजों की जांच का कार्य जारी है। शहर के विभिन्न क्षेत्रो में
निशुल्क शिविरों का आयोजन कर कोरेाना की जांच की जा रही है। प्रशासन ने
जांच के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है, उससे अधिक लोगों की जांच
की जा रही है। इन जांच से कोरोना पीडि़तों की जानकारी भी प्रशासन को मिल
रही है और उनका उपचार भी समय पर होना शुरु हो गया है। इसलिए कोरोना
पॉजिटिव की संख्या गुडग़ांव जिले में कम ही दिखाई दे रही है। पीडि़तों से
अधिक कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। यह सब जिला
प्रशासन के प्रयासों का ही परिणाम है। जिला प्रशासन ने जहां अधिक से अधिक
लोगों से कोरोना की जांच कराने का आग्रह किया है, वहीं ऐसे लोगों से यह
आग्रह भी किया है कि जब तक उनकी जांच रिपोर्ट न आ जाए तब तक अपने घरों
में ही रहें, ताकि उनको समुचित उपचार भी उपलब्ध कराया जा सके। प्रशासन ने
कोरोना पॉजिटिव के लिए 4 हजार कमरे आइसोलेशन के लिए रिजर्व किए हुए हैं।
प्रशासन का मानना है कि यदि पॉजिटिव व्यक्ति के पास घर में स्वयं को
आइसोलेट करने की व्यवस्था है तो वह अपने घर में रह सकता है। यदि ऐसा नहीं
है तो जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए कमरों में रह सकता है। वहां
पर उसे सभी सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी। जिला प्रशासन ने प्रतिदिन जांच
शिविरों में लोगों की जांच कराने का लक्ष्य भी बढ़ा दिया है। इस सबका यही
अभिप्राय है कि जिले में कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सके और
जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके। उधर जिला प्रशासन ने गुरुगमन बस
सेवा भी शुरु की हुई है। बस में सफर करने वालों के लिए सैनिटाइजर आदि की
व्यवस्था भी है। अभी बसों में कम ही यात्री सफर कर पा रहे हैं। क्योंकि
फिलहाल मेट्रो सेवाएं बाधित हैं। जिला प्रशासन का मानना है कि आने वाले
दिनों में गुरुगमन बस सेवा अन्य रुटों पर भी शुरु की जाएंगी। फिलहाल 6
रुटों पर गुरुगमन बस सेवा चल रही है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में
अनलॉक-2 के चौथे दिन आवागमन सामान्य ही रहा। शनिवार होने के कारण सरकारी
कार्यालयों में अवकाश था। इसलिए भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन
कम ही दिखाई दिया। बढ़ती गर्मी भी शहरवासियों के आवागमन मे बाधा बनी हुई
है। कोरोना से बचाव के लिए शहरवासी अब फेस मास्क का इस्तेमाल भी मन से
करते दिखाई देने लगे हैं। क्योंकि जिला प्रशासन ने आदेश दिए हैं कि
लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
I’m extremely pleased to discover this site. I need to
to thank you for ones time just for this wonderful read!!
I definitely appreciated every part of it and I have you bookmarked to see new things in your
blog.