NCRदेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

अनलॉक वन का 8वां दिन दिल्ली सीमा के खुलने से बड़ी संख्या में श्रमिक पहुंचे ड्यूटी पर उद्योग विहार क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के संचालक दिखाई दिए उत्साहित उत्पादन शीघ्र पकड़ लेगा गति कोरोना पीडि़ता की संख्या में वृद्धि होने से शहरवासी हैं चिंतित होटल व पार्क खुल गए हैं आम जनता के लिए

गुडग़ांव, डग़ांव में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से
जिला प्रशासन व शहरवासी चिंतित हैं। उनका मानना है कि यदि इसी प्रकार से
कोरोना पीडि़तों की संख्या में लगातार वृद्धि होती रही तो इसका सीधा असर
आम जनता पर ही पड़ेगा। आर्थिक व्यवस्था भी पटरी पर नहीं आ सकेगी। क्योंकि
गुडग़ांव का ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं बचा है जहां पर कोरोना पॉजिटिव न मिल
रहा हो। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरेाना की जंग में जंग
का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन शहरवासी अब भयभीत होने
लगे हैं। अनलॉक वन के 8वें दिन शहर के सभी क्षेत्रों में आवागमन सामान्य
रहा। शहर के सदर बाजार में भी दुकानें खुली, लेकिन ग्राहकों की संख्या कम
ही दिखाई दी। दुकानदारों का मानना है कि धीरे-धीरे ही ग्राहकों की संख्या
में वृद्धि होगी। उधर जिला प्रशासन ने सोमवार से होटल व नगर निगम क्षेत्र
स्थित पार्कों को भी आमजनता के लिए खोल दिया है। हालांकि धार्मिक स्थलों
को खोलने की अनुमति अभी जिला प्रशासन ने नहीं दी है। क्योंकि कोरोना
वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पार्क के खुल जाने की सूचना से
शहरवासी अपने-अपने क्षेत्रों स्थित पार्कों में सैर के लिए निकले, लेकिन
पहले दिन सैर करने वालों की संख्या नाममात्र की ही रही। लोग फेस मास्क
लगाए हुए भी पार्कों में दिखाई दिए। उधर शहर में जिम खोलने की चर्चा भी
काफी गर्म रही, लेकिन जिला प्रशासन ने जिम खोलने की अनुमति अभी नहीं दी
है। जिले में करीब 500 छोटे-बड़े जिम हैं जिनमें लॉकडाउन से पूर्व लोग
व्यायाम करने के लिए नियमित रुप से जाते थे, लेकिन ये अनलॉक वन में अभी
भी बंद हैं। क्योंकि कोरोना वायरस का प्रकोप अभी जारी है। उधर दिल्ली
सरकार द्वारा हरियाणा से लगती दिल्ली सीमाओं को खोलने की घोषणा गत दिवस
कर दी थी। सोमवार को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिक व
कर्मचारी उद्योग विहार स्थित प्रतिष्ठानों में ड्यूटी पर आए। ये श्रमिक
ड्यूटी पर आकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। उधर प्रतिष्ठान की
प्रबंधनों ने भी राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि अब धीरे-धीरे
श्रमिकों की समस्या का समाधान होता जा रहा है। श्रमिक दिल्ली क्षेत्र से
आने शुरु हो गए हैं। अब उत्पादन का पहिया तेज गति से चल पाएगा।

Comment here