गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना संक्रमण जंग से लडऩे के लिए
देशवासी व सरकार संयुक्त रुप से प्रयासरत हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने
गुडग़ांववासियों को भी चिंता में डाल दिया है। जिला प्रशासन व आमजन की
चिंता बढऩा स्वभाविक है। अनलॉक वन के 7वें दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों
में आवागमन सामान्य ही दिखाई दिया। रविवार होने के कारण कार्यालय व
प्रतिष्ठानों में अवकाश था। इसलिए लोग रविवार को सडक़ों पर कम ही दिखाई
दिए। मौसम में आई तब्दीली के कारण भी लोग घरों में ही रहे। शनिवार की
रात्रि व रविवार की प्रात: रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसलिए लोगों ने
घरों में ही रहना मुनासिब समझा। रविवार को भी गुडग़ांव में कोरोना पॉजिटिव
की संख्या में वृद्धि देखी गई। बताया जाता है कि 230 कोरोना पॉजिटिव मिले
हैं। गुडग़ांव में यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन
ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी संशोधन करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
प्रशासन का मानना है कि बढ़ते कोरेाना पॉजिटिव पर जल्दी ही काबू पा लिया
जाएगा। उधर प्रदेश सरकार ने गुडग़ांव व फरीदाबाद को छोडक़र धार्मिक स्थल व
मॉल्स खोलने की अनुमति दे दी है। गुडग़ांव में धार्मिक स्थल व मॉल्स नहीं
खुलेंगे। कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने यह
निर्णय धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सलाह पर लिया है।
श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थल खोले जाने का अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
उधर दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह पूर्व जो दिल्ली सीमाएं सील की थी उन्हें
खोलने का निर्णय रविवार को लिया बताया जाता है। ये सीमाएं सोमवार से पूरी
तरह से खुल जाएंगी। अब दिल्ली से आने वाले लोग बेरोकटोक गुडग़ांव में
प्रवेश कर सकेंगे। अब गुडग़ांव से दिल्ली जाने वालों पर किसी प्रकार का
प्रतिबंध नहीं होगा। दिल्ली के कापासहेड़ा, समालखा, महिपालपुर आदि
क्षेत्रों में गुडग़ांव के उद्योग विहार स्थित प्रतिष्ठानों में काम करने
वाले श्रमिक रहते हैं। इन श्रमिकों की संख्या हजारों में है। अभी तक इन
श्रमिकों पर गुडग़ांव आने के लिए रोक लगी हुई थी, लेकिन अब दिल्ली सीमाएं
खुल जाने के कारण अब ये श्रमिक बेेरोकटोक अपने प्रतिष्ठानों में आ-जा
सकेंगे। दिल्ली सरकार के इस निर्णय से प्रतिष्ठानों के संचालक भी काफी
उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। उनका यह कहना है कि दिल्ली से आने वाले
श्रमिकों के कारण अब उत्पादन का पहिया शीघ्र ही तीव्र गति पकड़ लेगा।
उनका कहना है कि कोरोना वायरस के बचाव के सभी उपाय सरकारी दिशा-निर्देशों
के अनुसार प्रतिष्ठानों में किए गए हैं। काम करने वाले श्रमिकों का भी
ध्यान रखा जा रहा है।

It is appropriate time to make a few plans for the future and it’s time to be happy.
I have learn this publish and if I could I want to suggest you few attention-grabbing things or advice.
Maybe you could write subsequent articles regarding this article.
I desire to learn even more things approximately it!