गुडग़ांव, कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को लेकर जिला
प्रशासन सजग है। हालांकि पिछले 3-4 दिनों से कोरोना पॉजिटिव की संख्या गत
सप्ताह से कम ही रही है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में
वृद्धि देखी जा रही है, जिससे आमजन चिंतित नजर आने लगा है। जिला प्रशासन
व स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रहा है कि कोरोना से
जिलेेवासियों को निजात दिलाई जाए। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों को कोरोना
से बचाव के लिए अपने फोन में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करने का आग्रह भी
किया है, ताकि उन्हें कोरोना की जानकारी मिलती रहे। जिला उपायुक्त ने
स्पष्ट कर दिया है कि जिले में पुन: लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। केवल
कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन सख्ती अवश्य बरतेगा, ताकि कंटेनमेंट जोन
में लोगों के फ्री मूवमेंट पर पाबंदी लग सके और उस क्षेत्र में रहने वाले
लोगों के स्वास्थ्य की सघन स्क्रीनिंग कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने
कोरोना की टेस्टिंग में भी वृद्धि कर दी है। प्रतिदिन औसतन 700 सैंपल
टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों
के उपचार के लिए रेट भी निर्धारित कर दिए हैं। जिला प्रशासन अगले सप्ताह
आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुसार शॉपिंग मॉल्स खोलने पर भी विचार कर रहा
है। कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करना होगा। धार्मिक स्थल खोलने की
अभी कोई योजना जिला प्रशासन की नहीं है। कोरेाना पॉजिटिव के मरीजों की
संख्या में भी गत सप्ताह की अपेक्षा कम ही वृद्धि हुई है। हालांकि ठीक
होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट बढक़र 62 प्रतिशत हो गया है। उधर पुलिस
प्रशासन भी कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा
है और मास्क न पहनने वालों के चालान भी बड़ी संख्या में किए गए हैं। 67
पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और अधिकांश संक्रमित
पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर भी पहुंच चुके हैं। उधर अनलॉक वन के 26वें
दिन भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन सामान्य दिखाई दिया। शहर के
मुख्य सदर बाजार व आवासीय सैक्टरों स्थित बाजारों में भी लोग आवश्यक
खरीददारी करते हुए ही दिखाई दिए। बाजारों में दुकानदार ग्राहकों की कमी
महसूस कर रहे हैं।
Comment here