गुडग़ांव, कोरोना वायरस प्रकोप से पूरा देश ही नहीं, अपितु
पूरा विश्व जूझ रहा है। देश के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना पॉजिटिव की
संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हरियाणा प्रदेश भी इससे अछूता नहीं
रहा है। हरियाणा के गुडग़ांव जिले में कोरेाना पॉजिटिव की संख्या प्रदेश
के अन्य सभी जिलों से अधिक है। आए दिन ये संख्या बढ़ती जा रही है। बढ़ते
कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए अब जिलेवासी चिंतित होने लगे हैं।
कोरोना पॉजिटिव की ये संख्या 4 हजार का आंकड़ा पार करने पर तुली है।
संतोष की यह बात है कि पीडि़तों के ठीक होने की दर में सुधार अवश्य हुआ
है, लेकिन इस महामारी से हारने वालों की संख्या मे भी गुडग़ांव वृद्धि हुई
है, जो प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के लिए भी एक गंभीर चुनौती उत्पन्न
हो गई है। हालांकि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने के
लिए वे सभी प्रबंध करने में जुटी है, जो जरुरी है। शहर का कोई क्षेत्र
ऐसा नहीं बचा है जहां कोरोना पॉजिटिव न मिल रहे हों। नगर निगम क्षेत्र के
अधीन आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते
दिखाई दे रहे हैं। इसी प्रकार पटौदी, फर्रुखनगर व सोहना क्षेत्र में भी
कोरोना के मामले बढ़े हैं। जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट की संख्या भी बढ़ा
दी है और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को इन कंटेनमेंट की जिम्मेदारी भी
सौंपी गई है। हर कोई अब यह पूछने लगा है कि कोरोना से कम मुक्ति मिलेगी।
क्योंकि कोरोना ने लोगों के सभी कारोबार बंद कर रख दिए हैं। अनलॉक वन के
17वें दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन सामान्य दिखाई दिया।
हालांकि बढ़ती गर्मी के कारण भी लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं। कोरोना
के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने इम्युनेशन सिस्टम को बढ़ाने के लिए
आयुर्वेदिक व हौम्योपैथिक औषधियों का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है।
लोगों ने अपनी दिनचर्या भी बदल डाली है। आयुर्वेद की औषधियों का काढ़ा
बनाकर परिजनों को दिया जा रहा है, ताकि वे कोरेाना के प्रकोप से बच सकें।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहले जैसा यातायात भी सडक़ों पर दिखाई नहीं
देता। अधिकांश सडक़ों पर वाहनों की संख्या कम ही दिखाई देती है। इसी
प्रकार शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित बाजारों में भी ग्राहकों की
संख्या कम ही दिखाई देती है।
Comment here