NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

अनलॉक वन का 15वां दिन कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन की बैठकों का दौर जारी संक्रमण में वृद्धि होने से आमजन है परेशान मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री गुडग़ांव को लेकर हैं गंभीर कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है तेजी से रात्रि कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के प्रति पुलिस होती जा रही है सख्त

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप का पूरा प्रभाव
गुडग़ांव जिले में देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन जिले में कोरोना
पीडि़तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या
में भी वृद्धि हुई है जो प्रदेश व जिले के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। आमजन
भी कोरोना के प्रकोप को लेकर भयभीत सा दिखाई देने लगा है। अनलॉक वन के
15वें दिन भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में यातायात सामान्य रुप से चलता
दिखाई दिया। कोरोना पीडि़तों की संख्या पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश
सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सभी गंभीर दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश के
स्वास्थ्य व गृहमंत्री भी अपनी बीमारी के चलते हुए अस्पताल से ही
अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। स्वास्थ्यमंत्री ने ही
उच्चाधिकारियों को कोरोना के प्रकोप से पीडि़त जिलों में आवश्यक
कार्यवाही हेतू भेजा था, ताकि वे जिला प्रशासन की व्यवस्था का आंकलन कर
उनको समुचित दिशा-निर्देश जारी कर सकें। कोरोना पीडि़तों की बढ़ती संख्या
को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी गुडग़ांव का रुख किया है। बताया
जा रहा है कि मुख्यमंत्री गुडग़ांव आकर जहां स्थिति का जायजा लेंगे, वहीं
प्रशासनिक अधिकारियों से कोरोना को नियंत्रित करने के लिए बैठक कर आवश्यक
दिशा-निर्देश भी देंगे। अधिकारियों की बैठकें कोरोना को लेकर देर रात तक
भी चल रही हैं। सभी का प्रयास है कि कोरोना से जिलेवासियों को मुक्ति
दिलाई जाए। प्रदेश सरकार ने हालात सुधारने के लिए गुडग़ांव में अधिकारियों
की पूरी फौज लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का समाधान होता
दिखाई नहीं दे रहा है। आमजन कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सोशल साईटों
पर मैसेज डालकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। अधिकारी कागजी
कार्यवाही में अधिक व्यस्त दिखाई देते हैं। पॉजिटिव-निगेटिव का चक्कर भी
सुर्खियों में बना हुआ है। सूरत नगर के 42 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु के
बाद परिजनों को रिपोर्ट लेने में काफी मेहनत करनी पड़ी। बताया जाता है कि
इस मरीज की 3 बार रिपोर्ट बदली गई। कभी कोरोना पॉजिटिव तो कभी निगेटिव।
गुडग़ांव के लिए यह राहत की बात है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी
सही हो रही है। यह रिकवरी रेट 37.2 प्रतिशत बताया जा रहा है, जबकि एक
सप्ताह पूर्व कोरोना से जंग जीतने वालों की यह दर 20 प्रतिशत थी। उधर
जिला प्रशासन ने रात्रि में रात्रि कफ्र्यू का पालन कराने के लिए पूरी
ताकत झौंकी हुई है। क्षेत्रों की थाना पुलिस शहर के विभिन्न क्षेत्रों
में रात्रि कफ्र्यू का पालन कराने में जुटी है, लेकिन कुछ दुकानदार
रात्रि कफ्र्यू का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ
गुडग़ांव पुलिस ने कार्यवाही भी की है। सडक़ों पर भी रात्रि में बिना काम
के लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा है।

Comment here