NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

अनलॉक वन का 14वां दिन कोरोना पॉजिटिव में वृद्धि होने से आमजन हैं परेशान प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव डेरा डाले पड़े हैं गुडग़ांव में प्रशासन की व्यवस्था का कर रहे हैं आंकलन प्रशासन के दिशा-निर्देशों के प्रति नही हैं गंभीर कुछ लापरवाह लोग

गुडग़ांव, वैश्विक कोरेाना वायरस का प्रकोप हरियाणा प्रदेश
में फैलता जा रहा है। गुडग़ांव भी इससे अछूता नहीं रहा है। गुडग़ांव में भी
प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि दिखाई दे रही है, जिससे
आमजन बड़ा आहत होता दिखाई दे रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों को
उपचार कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कोरोना रिपोर्ट के लिए भी
लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन
ने कोरोना की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम भी उठाए हैं। प्रदेश सरकार के
अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन पिछले 2 दिनों से सरकार के आदेशानुसार
गुडग़ांव में डेरा डाले पड़े हैं और वे जिला प्रशासन से कोरोना वायरस के
प्रकोप से बचाव के कार्यों व कार्यवाहियों की पूरी जानकारी भी ले रहे हैं
और उन्हें समुचित दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। रविवार को सरकार के
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गुडग़ांव के विभिन्न क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट
जोन का निरीक्षण भी किया और कंटेनमेंट जोन में की गई व्यवस्थाओं का
अवलोकन करते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, लेकिन इस
सबके बावजूद भी कोरोना का कहर गुडग़ांव में कम होने का नाम नहीं ले रहा
है। मृत्यु दर में भी वृद्धि हुई बताई जा रही है। दिल्ली में भी कोरोना
पीडि़तों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। दिल्ली सीमा से लगते
फरीदाबाद में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा होता दिखाई दे रहा
है। इन क्षेत्रों में कोरोना पीडि़तों की संख्या में वृद्धि का कारण
दिल्ली-गुडग़ांव में लोगों का निर्बाध आगमन माना जा रहा है। पिछले 2-3
दिनों से यह चर्चा चल रही है कि हरियाणा व दिल्ली सरकार दिल्ली-गुडग़ांव
सीमा को लेकर कुछ आदेश जारी कर सकती है, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे
रहा है। हर कोई कोरेाना पीडि़तों की बढ़ती संख्या को देखकर परेशान है। अब
तो लोग घरों में व बाहर भी चर्चा करने लगे हैं कि ऐसे हालात उन्होंने कभी
न देखे ओर न ही सुने थे। लेकिन अब कोरोना के रुप में भुगतना भी पड़ रहा
है। जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए जहां सामाजिक दूरी का पालन
करने के दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं, वहीं फेस मास्क की अनिवार्यता की
हुई है। लेकिन लापरवाह लोग इतना सबकुछ होने के बावजूद प्रशासन के
दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। जोकि बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण
है। हालांकि प्रशासन ने ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही करनी शुरु
की हुई है। अनलॉक वन के 14वें दिन शहर की मुख्य सडक़ों पर यातायात अधिक
दिखाई नहीं दिया। रविवार होने के कारण व बढ़ती गर्मी से भी लोग अपने घरों
से कम ही निकले। जिला प्रशासन ने रात्रि के 9 बजे से प्रात: 5 बजे तक
रात्रि कफ्र्यू की घोषणा की हुई है। कुछ आवश्यक व आपातकालीन स्थिति में
छूट प्रशासन द्वारा दी जा रही है, लेकिन लोग रात्रि कफ्र्यू का भी मजाक
उड़ाते हुए शहर की सडक़ों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। इस प्रकार से ऐसा
लगता है कि लोग प्रशासन के दिशा-निर्देशों के प्रति गंभीर नहीं हैं। यदि
यही हाल रहा तो कोरोना से कैसे जंग जीती जा सकती है?

Comment here