NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

अनलॉक वन का 10वां दिन कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या से आमजन है परेशान दिल्ली-गुडग़ांव सीमाएं फिर सील होने की चल रही हैं चर्चाएं सीमाएं सील हो गई तो औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उत्पादन में आ जाएगी बाधा

गुडग़ांव, साईबर सिटी में कोरोना पॉजिटिव की दिन-प्रतिदिन
बढ़ती संख्या को देखते हुए हर कोई परेशान है। हालांकि जिला प्रशासन ने
कोरोना से निपटने के लिए सभी कदम उठाए हुए हैं, लेकिन इन मामलों में कमी
होती दिखाई नहीं दे रही है। जानकारों का मानना है कि अगले 2 सप्ताह
कोरोना का सं्रक्रमण और अधिक फैल सकता है। उसको लेकर भी जिला प्रशासन
मंथन करने पर लगा है। अनलॉक वन के 10वें दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों
में आवागमन सामान्य ही दिखाई दे रहा है। गर्मी ने भी लोगों के पसीने
छुड़ा कर रख दिए हैं। इसलिए भी शहरवासी दिन में सडक़ों पर कम ही निकल रहे
हैं। जागरुक दुकानदार स्वयं व ग्राहकों से जिला प्रशासन के
दिशा-निर्देशों का पालन भी करा रहे हैं। गुडग़ांव व दिल्ली में कोरोना के
बढ़ते मामलों को देखते हुए सुनने में आ रहा है कि दिल्ली-गुडग़ांव सीमाएं
फिर से सील हो सकती हैं। गत सोमवार से दिल्ली सीमाएं पूरी तरह से खोल दी
गई थी, जिससे दिल्लीवासियों व गुडग़ांववासियों का आना-जाना शुरु हो गया
था। दिल्ली क्षेत्र में रहने वाले श्रमिकों ने गुडग़ांव में आकर काम करना
भी शुरु कर दिया था। यदि ये सीमाएं फिर से सील हो जाती हैं तो औद्योगिक
क्षेत्रों में उत्पादन का पहिया पूरी रफ्तार से नहीं चल सकेगा। दिल्ली व
गुडग़ांव में भी प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। गुडग़ांव
प्रशासन का भी कहना है कि दिल्ली सीमाओं को लेकर सरकार की ओर से जो आदेश
आएंगे उनका पालन कराया जाएगा। अनलॉक वन के दौरान शॉपिंग मॉल्स व धार्मिक
स्थलों को छोडक़र बाकी सभी सार्वजनिक सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं। स्कूल,
कॉलेज अभी बंद हैं। आंशिक रुप से रेलवे सेवा कुछ शुरु हुई है, लेकिन
मेट्रो अभी बंद है। इसी प्रकार प्रदेश की परिवहन सेवाएं भी जिलों के कुछ
क्षेत्रों में शुरु की गई हैं। नगर परिवहन सेवा फिलहाल बंद हैं। इनको
शुरु करने पर मंथन चल रहा है। यदि हालात सही रहे तो आने वाले दिनों में
नगर परिवहन सेवा भी शुरु की जा सकती है। सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी
संख्या में लापरवाह लोग सामाजिक दूरी व फेस मास्क का इस्तेमाल नहीं कर
रहे हैं, जिससे कोरोना के फैलने का भय व्याप्त हो रहा है। हालांकि ऐसे
लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही भी करनी शुरु कर दी है।

Comment here