NCRदेशराज्य

अनलॉक वन का चौथा दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन हुआ सामान्य कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या से शहरवासी व जिला प्रशासन है परेशान कई कारोबारी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रदेशवासियों
को बचाने के लिए पूरे देश में 2 माह से अधिक लॉकडाउन चलता रहा। सरकार ने
लॉकडाउन की अवधि में बंद की गई सेवाओं को कुछ शर्तों के साथ खोल दिया है
और सरकार ने इसे अनलॉक वन की संज्ञा देते हुए कुछ प्रतिष्ठानों को छोडक़र
सभी प्रतिष्ठान जनता के लिए खोल भी दिए हैं। अनलॉक वन के चौथे दिन
गुडग़ांव जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आवागमन सामान्य
होता जा रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों पर भी वाहन फर्राटे
मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। सरकार ने पूरे प्रदेश में आवागमन पर लगाया
गया प्रतिबंध हटा लिया है, जिससे लोगों को प्रदेश के किसी भी स्थान पर
जाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। प्रदेश
सरकार ने गत माह सील की गई गुडग़ांव-दिल्ली सीमाओं पर भी दे दी है। यानि
कि सीमाएं खोल दी हैं। यह बात अलग है कि दिल्ली सीमाओं पर दिल्ली पुलिस
अभी भी सख्ती करती दिखाई दे रही है। सरकार ने अधिकांश सेवाओं का लाभ
प्रदेशवासियों को देना शुरु किया हुआ है, लेकिन गुडग़ांव में प्रतिदिन बढ़
रहे कोरोना पॉजिटिव ने जिला प्रशासन व जिलेवासियों को चिंता में डाल दिया
है। वीरवार को भी पॉजिटिव मामलों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है।
यह आंकड़ा डेढ़ हजार को भी पार करता नजर आ रहा है। कोरोना वायरस ने
पुराना व नए गुडग़ांव की किसी भी कालोनी, सोसायटीज को नहीं छोड़ा है। जहां
कोरोना का प्रकोप न पहुंचा हो। इतना ही नहीं शहर के साथ-साथ कोरोना ने
गुडग़ांव ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
शहर के मुख्य सदर बाजार के प्रमुख कारोबारी भी कोरोना की चपेट में आए
बताए जा रहे हैं। नगर निगम का एक पूर्व पार्षद भी कोरोना की चपेट में आया
बताया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने शहरवासियों व ग्रामीणों में
भय व्याप्त कर दिया है। हालांकि जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने के
लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन बढ़ते मामले लोगों की परेशानी बढ़ा
ही रहे हैं।

,

Comment here