गुडग़ांव, प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप से
प्रदेशवासियों को बचाने के लिए करीब 2 माह के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
प्रदेश सरकार ने गत एक जून से 31 जून तक अनलॉक वन लागू किया था, जिसमें
अधिकांश व्यापारिक व औद्योगिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी थी,
ताकि प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधार की ओर चल सके। केंद्रीय गृह मंत्रालय
ने अनलॉक 2 के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जो आज पहली जुलाई से
31 जुलाई तक लागू रहेंगे। अनलॉक 2 के दौरान स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर,
मेट्रो, सिनेमा हॉल्स, स्वीमिंग पूल आदि बंद रहेंगे। मंगलवार को अनलॉक वन
का 30वां व आखिरी दिन रहा। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों के
औद्योगिक क्षेत्रों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में काम ने गति पकड़ ली।
गुडग़ांव ऑटो मोबाइल क्षेत्र का हब माना जाता है। ऑटो मोबाइल क्षेत्र की
अग्रणी वाहन निर्मात्री मारुति सुजूकी के दोनों प्लांट जिले में ही स्थित
हैं। इन दोनों प्लांटों में अनलॉक वन के दौरान ही उत्पादन ने पूरी गति
पकड़ ली है। मारुति सुजूकी के प्लांटों को कलपुर्जों की आपूर्ति करने
वाले ज्वाईट वैंचर्स में भी उत्पादन पूरी गति से चलना शुरु हो गया है।
इसी प्रकार दोपहिया वाहन निर्मात्री हीरो मोटो कॉर्प व होण्डा मोटर्स में
भी उत्पादन गति पकड़ता जा रहा है। अनलॉक वन के दौरान ही उद्योग विहार
क्षेत्र स्थित एक्सपोर्ट की कंपनियों में भी उत्पादन तेज गति से चल रहा
है। इस औद्योगिक क्षेत्र को श्रमिकों की समस्या का बड़ा सामना
दिल्ली-गुडग़ांव सीमाएं सील करने को लेकर करना पड़ा था, लेकिन अब ये
समस्या भी समाप्त हो चुकी है। इसी प्रकार अन्य औद्योगिक क्षेत्रों
बिनौला, आईएमटी मानेसर, सिंधरावली, बावल, नरसिंहपुर, दौलताबाद, बसई,
कादीपुर आदि क्षेत्रों स्थित इकाईयों में भी उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है।
अधिकांश प्रतिष्ठानों ने दोनों शिफ्टों में जिला प्रशासन के आवश्यक
दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्पादन करना शुरु किया हुआ है। अनलॉक
वन के अंतिम दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन सामान्य ही दिखाई
दिया। शहरवासी फेस मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भी दिखाई देने
शुरु हो गए हैं। बिना काम के लोग अब घरों से भी नहीं निकल रहे हैं।
Comment here