NCRदेशराज्य

अधिवक्ता भी आए कोरोना की चपेट में

गुडग़ांव कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने जिलेवासियों को
दहलाकर रख दिया है। दिन-प्रतिदिन जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में
वृद्धि होती जा रही है। बताया जाता है कि जिला अदालत में कार्यरत
अधिवक्ता एहसान अली भी कोरोना की चपेट में आ गए और उपचार के दौरान उनकी
मृत्यु हो गई। जिला बार के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र कौशिक से प्राप्त
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता एहसान अली जिला अदालत परिसर स्थित हॉल नंबर 4
से कार्य करते थे। लॉकडाउन के दौरान उनका अदालत परिसर में आवश्यक कार्यों
के लिए आना-जाना रहा था। इसी के चलते वे कोरोना की चपेट में आ गए।
जितेंद्र कौशिक ने गुडग़ांव के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से आग्रह किया
है कि अदालत परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जाए और कोरोना से बचाव
के लिए अन्य आवश्यक कदम भी उठाए जाएं, ताकि अन्य कोई कोरोना की चपेट में
न आ सके। एहसान अली की सभी धर्मों के प्रति अच्छी सोच थी। वे भोले बाबा
के परमभक्त भी थे और कावडिय़ों के लिए प्रतिवर्ष शिविर की व्यवस्था भी
करते थे। वह स्वयं भी कावड़ लाते थे। ईश्वर दुख की इस घड़ी में परिवार को
यह दुख सहने की शक्ति दे। गौरतलब है कि जिला अदालतें भी लॉकडाउन के दौरान
मार्च माह से ही बंद चल रही हैं। अति आवश्यक कार्यों का निपटारा करने के
लिए कुछ अदालतें ही कार्यरत हैं।

Comment here