गुडग़ांव, जिला अदालत में वकालत कर रहे अधिवक्ता नवीन
यादव पर उन्हीं के गांव में कातिलाना हमले का विरोध करते हुए जिला बार
एसोसिएशन ने सोमवार को जिला अदालत में वर्क सस्पेंड रखा और उपायुक्त को
ज्ञापन देकर मांग की कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ
कार्यवाही की जाए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके। जिला
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर अधिवक्ता पर हुए हमले की
भत्र्सना करते हुए जहां अदालत में वर्क सस्पेंड रखा, वहीं उन्होंने
परिजनों को सभी आवश्यक सहायता देने का निर्णय भी लिया। जिला बार के
अध्यक्ष मीर सिंह यादव, उपाध्यक्ष नितिन टूटेजा, महासचिव कमलजीत कटारिया
व सह सचिव जसवंत दहिया ने बताया कि गत दिवस नवीन यादव पर उनके ही गांव
में कुछ लोगों द्वारा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। परिजनों ने
उन्हें उपचार के लिए आर्टिमिस अस्पताल दाखिल कराया हुआ है, जहां उनकी
हालत गंभीर बनी हुई है। नवीन यादव मेवात क्षेत्र के उदाका गांव में
सपरिवार रहते हैं। उनके चाचा कुंदन ने रोजकामेव पुलिस थाना में शिकायत
दर्ज कराई है कि उनका भतीजा नवीन गांव से सोहना जा रहा था। गांव के ही
जमशेद ने उससे लिफ्ट मांगी और नवीन के साथ सोहना आ गया। जमशेद ने
रोजकामेव थाना में गांव में हुए झगड़े की शिकायत की थी। हालांकि जमशेद व
अख्तर के झगड़े को लेकर पंचायत का आयोजन गांव में किया गया था। पंचायत के
बाद सभी अपने घर जा रहे थे। नवीन भी घर जा रहा था तो रास्ते में अख्तर की
पत्नी मकसूदन व पुत्री सरजीना ने नवीन पर ईंट बरसानी शुरु कर दी और धमकी
दी कि उसे पैरवी करने का मजा चखाते हैं। नवीन सिर में ईंट लगने से गंभीर
रुप से घायल हो गया। नवीन को बचाने के लिए आए परिजनों पर भी उन्होंने
पथराव किया। पुलिस ने भादंस के तहत 148,149, 323, 342 व 506 के तहत मामला
दर्ज कर लिया। घायल की गंभीरावस्था देखते हुए पुलिस ने जान से मारने के
प्रयास से संबंधित भादंस की धारा 307 भी जोड़ दी। उपायुक्त ने बार
एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि अधिवक्ता को न्याय दिलाया
जाएगा।
Comment here