NCRदेशराज्य

अदालत परिसर में कोरोना जांच शिविर का हुआ आयोजन एक अधिवक्ता जांच में पाया गया कोरोना पॉजिटिव

गुडग़ांव, जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए शहर
के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जांच के लिए निशुल्क कोरोना जांच
शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला अदालत परिसर स्थित
सर शादीलाल हॉल में बुधवार को निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया
गया, जिसमें अधिवक्ताओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और कोरेाना की जांच कराई।
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र कौशिक का कहना है कि
कोरोना जांच में एक अधिवक्ता कोरेाना पॉजिटिव भी मिला। करीब 100 से अधिक
अधिवक्ताओं व उनके स्टाफ सदस्यों ने कोरेाना की जांच कराई। जिला बार
एसोसिएशन के वर्तमान प्रधान मीर सिंह यादव व उनके सहयोगियों ने जांच
शिविर को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया। गौरतलब है कि गत सप्ताह जिला
न्यायालय में कार्यरत फैमिली कोर्ट की महिला न्यायाधीश भी कोरोना की चपेट
में आ गई थी। इसी को देखते हुए अदालत परिसर में कोरोना जांच शिविर का
आयोजन किया गया था। हालांकि उत्साहित अधिवक्ता अदालत परिसर को सैनिटाइज
कराने में भी जुटे हुए हैं, ताकि अदालत में आने वाले अधिवक्ता व मुवक्किल
कोरोना के प्रकोप से बच सकें और स्वस्थ रहें। हालांकि जिला अदालतों में
अति आवश्यक मामलों को ही निपटाया जा रहा है और उन पर सुनवाई होती है।
इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों
व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की हुई है। नियमित रुप से मामलों की
सुनवाई पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर कोरेाना से बचाव के
लिए बाधित की हुई है। पुराने मामलों की सुनवाई नहीं हो रही है। उनमें
अगली तारीखें दी जा रही हैं।

Comment here