NCRदेश

अदालत के अवकाश पर होने के कारण ओमप्रकाश चौटाला, अभय चौटाला, अशोक अरोड़ा अदालत में हुए पेश अगली सुनवाई आगामी 11 जुलाई को

गुडग़ांव मानहानि के एक मामले की सुनवाई सोमवार को
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सोनिया श्योकंद की अदालत में हुई। मामले के आरोपी
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, अभय
चौटाला, अशोक अरोड़ा अदालत में पेश हुए। कई आरोपियों की ओर से अधिवक्ताओं
ने हाजिरी माफी का आवेदन अदालत में किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
अदालत ने अब इस मामले की सुनवाई के लिए आगामी 11 जुलाई की तारीख निश्चित
कर दी है। गौरतलब है कि वर्ष 2008 में इनैलो व अन्य राजनैतिक दलों के
नेताओं ने प्रैसवार्ताओं का आयोजन कर प्रदेश के तत्कालीन सीआईडी प्रमुख
आईजी पीआर राठी पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने पंचकूला के एक चिकित्सक को
निर्धारित मानदंडों की पालना न करते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराई है, जोकि
गलत है। इन नेताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की थी कि सीआईडी प्रमख के
खिलाफ कार्यवाही की जाए। सीआईडी प्रमुख ने इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश
चौटाला, अभय चौटाला, हजकां के कुलदीप बिश्रोई व विभिन्न प्रतिष्ठानों
सहित 34 लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला गुडग़ांव अदालत में दायर कराया
था। तभी से इस मामले में सुनवाई चल रही है। ओपी चौटाला के अदालत में आने
की सूचना मिलते ही उनके समर्थक अदालत परिसर में जुटने शुरु हो गए थे।

Comment here