गुडग़ांव, कोरोना वायरस प्रकोप के चलते विभिन्न क्षेत्रों
स्थित होटल, पार्क आदि को आम शहरवासियों के लिए बंद कर दिया गया था।
अनलॉक वन के तहत सोमवार को होटल व विभिन्न क्षेत्रों स्थित पार्कों को आम
लोगों के लिए खोल दिया गया है। अब लोग शहर के विभिन्न पार्कों में
सुबह-सायं सैर कर सकेंगे। सोमवार को पार्कों के खुलने की सूचना से
शहरवासी काफी उत्साहित दिखाई दिए। नगर निगम के 35 वार्डों में करीब 793
पार्क हैं, जो लॉकडाउन के दौरान बंद कर दिए गए थे। नगर निगम प्रशासन ने
आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। पार्कों में सैर करने के लिए
आने वाले लोगों को प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। जहां
सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा, वहीं फेस मास्क भी लगाना होगा। एक
दूसरे के संपर्क में आने से बचना होगा ताकि कोरोना वायरस किसी को अपनी
चपेट में न ले ले। सैक्टर 9 स्थित पार्क खुलने पर क्षेत्रवासी सैर के लिए
गए, लेकिन पहले दिन सैर करने वालों की संख्या कम ही दिखाई दी। पिछले करीब
अढाई माह से बंद पड़े पार्कों में लोगों की रौनक होनी शुरु हो गई।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि धीरे-धीरे पार्कों में सैर करने वालों की
संख्या में वृद्धि होती जाएगी।
Comment here