देशराज्य

अगले सप्ताह 3 दिन रहेंगे बैंक बंद

गुडग़ांव, आगामी सप्ताह 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए
बैकों से जुड़े जरुरी काम पहले ही निपटा लेने चाहिए। बैकों के मेगा मर्जर
के खिलाफ बैंक यूनियनों की हड़ताल तथा त्यौहारों की वजह से बैंक बंद
रहेंगे। बैंक बंद रहने से एटीएम में नगदी की किल्लत भी हो सकती है। 10
बैंकों का विलय कर 4 बड़े बैंक बनाने की केंद्र सरकार की घोषणा के विरोध
में ऑल इंडिया बैंक एंप्लायज एसोसिएशन व ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन
ने आगामी 27 मार्च को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इसी कारण बैंक
बंद रहेंगे। 28 मार्च को जहां चौथा शनिवार है इस पर बैंक बंद रहेंगे और
29 मार्च को रविवार का अवकाश है। इस प्रकार लगातार 3 दिन बैंक बंद
रहेंगे। जानकारों का कहना है कि अगर पहले ही जरुरत के पैसे निकालकर रख
लें तो अधिक बेहतर होगा। हालांकि केंद्र सरकार इस घोषित हड़ताल को टालने
का प्रयास कर रही है।

Comment here