जीएसटी 1 जुलाई से ही पूरे देश में लागू हो चुका है. भारत में सोने की ज्वैलरी की अहमियत को देखते हुए ऐसे बहुत से लोग हैं जो इन अफवाहों से परेशान हैं कि अब वह पुराने सोने की ज्वैलरी को बेचना चाहेंगे तो उन्हें जीएसटी के दायरे में ले लिया जाएगा. इस अफवाह का असर सोना कारोबारियों पर भी पड़ रहा है.
अगर पुरानी ज्वैलरी बेचकर खरीदोगे नया सोना, तो नहीं लगेगा GST


https://t.me/s/officials_pokerdom/3923
https://t.me/s/BEeFcasInO_OffICiALS