गुडग़ांव, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना वायरस से
बचाव को लेकर जिला, पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के ड्यूटी पर तैनात
कर्मियों की सहायता करने का सिलसिला जारी है। स्वयंसेवी संस्था फरिश्ते
गु्रप, साई सेवा फाउण्डेशन सहित अन्य संस्थाओं द्वारा भी कोरोना वायरस के
प्रति जागरुक अभियान चलाकर मास्क व सैनिटाइजर वितरित करने का सिलसिला
जारी है। फरिश्ते गु्रप के चेयरमैन पंकज वर्मा ने बताया कि संस्था ने
हेमा एंड विधि एंटरप्राइजेज के संचालकों से पिछले दिनों आग्रह किया था कि
कोरोना से बचाव के लिए वे मास्क व सैनिटाइजर तथा अन्य उपकरण उपलब्ध
कराएं। इसी क्रम में हेमा एंड विधि एंटरप्राइजेज ने करीब 5 हजार मास्क
संस्था को उपलब्ध कराए हैं। वीरवार को संस्था के कानूनी सलाहकार कुलभूषण
भारद्वाज ने जिला प्रशासन को ये मास्क सौंपे ताकि प्रशासन इन मास्कों को
आम जनता में वितरित करा सके जिससे लोग कोरोना की चपेट में आने से बच
सकें। कुलभूषण भारद्वाज ने अन्य संस्थाओं से आग्रह किया है कि कोरोना से
बचाव के लिए वे जिला प्रशासन को सहयोग करें, ताकि इस वैश्विक महामारी से
आम लोगों को बचाया जा सके। इस मौके पर एंटरप्राईजेज के संचालक भी मौजूद
Comment here