NCRदेशराज्य

हरियाणा टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने की सरकार से मांग राजस्थान की पॉलिसी की तर्ज पर हरियाणा में भी बैंकट हॉल के लिए बनाई जाए पॉलिसी : अनिल राव

गुडग़ांव, पूरा देश कोरोना की चपेट में हैं। कोरोना ने हर
क्षेत्र को प्रभावित कर रख दिया है। हालांकि केंद्र व प्रदेश सरकार
कोरोना से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। ऐसे में हम सभी का
दायित्व बन जाता है कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन
किया जाए, ताकि कोरोना से बचाव हो सके। कोरोना व लॉकडाउन के चलते सभी
सामाजिक व राजनैतिक तथा वैवाहिक आयोजन रद्द हो चुके हैं। आयोजन स्थलों
यानि कि बैंकट हॉल आदि भी सील किए हुए हैं। प्रदेश सरकार पॉलिसी बनाकर इन
बैंकट हॉल की सील खुलवाए, ताकि लॉकडाउन के बाद सरकारी दिशा-निर्देशों के
अनुसार इन बैंकट हॉलों का उपयोग किया जा सके। यह मांग हरियाणा टेंट
डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को सैक्टर 17 क्षेत्र में बुलाई
गई प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल राव ने
प्रदेश सरकार से की है। उनका कहना है कि पिछले 11 माह से प्रदेश में बड़ी
संख्या में बैंकट हॉल सील किए हुए हैं। इन बैंकट हॉल को राजस्थान सरकार
द्वारा बनाई गई पॉलिसी के आधार पर हरियाणा सरकार को भी उनकी तरह पॉलिसी
बनाकर सील कराए गए बैंकट हॉल को खोला जाए। उनका कहना है कि यदि सरकार
राजस्थान सरकार की तर्ज पर पॉलिसी बना देती है तो सरकार को भी भारी
राजस्व की प्राप्ति होगी। उनका कहना है कि टेंट, डेकोरेटर्स, बैँकट हॉल,
कैटरर्स का कारोबार कोरोना के कारण प्रभावित हुआ है। इसी अवधि में
शादियों का सीजन था, जाकि लॉकडाउन के चलते निकल चुका है। इन कारोबार से
जुड़े कारोबारियों व हजारों कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या
पैदा हो गई है, जिसकी भरपाई होनी असंभव नजर आ रही है। उन्होंने
मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अन्य कारोबारियों को भी प्रदेश सरकार ने
कारोबार में राहत दी है। इसी प्रकार टेंट कारोबारियों से जुड़े कारोबार
को भी राहत दी जाए। इसके लिए जिला प्रशासन से आदेश जारी कराए। इस अवसर पर
एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे और सामाजिक दूरी का पूरा पालन
किया गया।

Comments (2)

  1. Chương trình giới thiệu bạn bè tại 888slot cực kỳ hấp dẫn: mỗi người bạn mời thành công, bạn nhận ngay 100.000 VNĐ + 1% hoa hồng trọn đời trên mọi giao dịch của họ. TONY01-04H

Comment here